![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/instagram-profile-link-kaise-share-kare.webp)
अगर आप अपने दोस्तों को अपना Instagram आईडी बताना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी Instagram प्रोफाइल का लिंक शेयर करें। इससे उन्हें आपका अकाउंट खोजने में कोई दिक्कत नहीं होगी और वे सीधे आपकी प्रोफाइल पर पहुंच सकते हैं।
Instagram पर एक ही नाम से कई यूज़र्स हो सकते है जिससे आपका अकाउंट खोजने में परेशानी हो सकती है। अगर आपका नाम “Rahul Sharma” है तो ऐसे हजारों लोग हो सकते है जिनका यही नाम होगा। ऐसे में अगर आपके दोस्त सिर्फ नाम से आपको सर्च करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें सही अकाउंट ढूंढने में मुश्किल होगी।
इसी परेशानी से बचने के लिए Instagram प्रोफाइल लिंक सबसे आसान उपाय है। जब आप अपने अकाउंट का URL अपने दोस्तों को भेजते है तो उन्हें बस उस लिंक पर क्लिक करना होता है और वे सीधे आपकी प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे। उन्हें अलग-अलग अकाउंट्स में से आपका अकाउंट चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे समय भी बचेगा और कंफ्यूजन भी नहीं होगी।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्त आपको आसानी से इंस्टाग्राम पर ढूंढ सके तो उन्हें अपना Instagram प्रोफाइल लिंक भेजें। इससे ना सिर्फ ढूंढने की परेशानी खत्म होगी बल्कि वे बिना किसी दिक्कत के सीधे आपके अकाउंट पर आकर आपको फॉलो भी कर सकेंगे।
Table of Contents
Instagram Profile URL कैसे शेयर करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram app को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/login-your-instagram-account.webp)
स्टेप-2 इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के बाद आप होमपेज पर पहुँच जायेंगे। जहाँ आपको सबसे नीचे में दाहिने तरह Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/go-to-profile-section.webp)
स्टेप-3 जब आप Profile Page पर पहुँच जायेंगे तो वहाँ आपको Share Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/01/share-profile.webp)
स्टेप-4 अब आपको QR Code देखने को मिलेगा जिसके नीचे में Share Profile और Copy Link का Option देखने को मिलेगा तो आप Share Profile पर Click करे।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/share-profile-link.webp)
स्टेप-5 Share Profile पर क्लिक करने के बाद आपको Whatsapp और Telegram का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। जहाँ से आप किसी को भी अपने प्रोफाइल का लिंक शेयर कर सकते है।
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/Picsart_25-02-05_10-45-02-081.webp)
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/share-social-media-platforms.webp)
![](https://hrbi.org/wp-content/uploads/2025/02/share-social-media-platforms.webp)
- यह भी पढ़े-
- Instagram QR Code कैसे निकाले?
- Instagram से Facebook को कैसे हटाये?
- इंस्टाग्राम पर Story Mention कैसे करे?
Last Word
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको Instagram Profile का Link शेयर करने के बारे में पूरी जानकारी दी है जहाँ से आप लिंक भी कॉपी कर सकते है।
अगर आपको आज का यह आर्टिकल Useful लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह उपयोगी जानकारी मिले। मन मे किसी भी तरह का प्रश्न हो तो आप मुझे बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूँगा। धन्यवाद
Leave a Reply