
अगर आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Contact का ऑप्शन जोड़ते है तो इससे आपका प्रोफाइल अधिक प्रोफेशनल और विश्वसनीय दिखता है। जिससे लोग आपसे आसानी से सम्पर्क कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम प्रोफेशनल एकाउंट में बदलना होगा जिसके बाद आपके एकाउंट में Contact का विकल्प जुड़ पाएगा। इसीलिए आज मैं आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल एकाउंट में बदलने के प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा
फिर इसके बाद एकाउंट पर Contact का विकल्प जोड़ने के बारे में बताऊंगा।
Table of Contents
Instagram Account प्रोफेशनल एकाउंट में कैसे बदले ?
Step1– सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपेन करें और नीचे की ओर दिख रहे प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें।

Step2– अब आपको प्रोफाइल फोटो के नीचे Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।

Step3– अब आप उस पेज पर पहुँच चुके है जहाँ आपको नीचे की ओर Switch to professional account का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पे क्लिक करें। जिसके बाद आपका एकाउंट प्रोफेशनल एकाउंट में बदल जाएगा।

Instagram प्रोफाइल पर Contact का ऑप्शन कैसे लाएं ?
Step1– आप सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले फिर उसके बाद नीचे की तरफ दिख रहें प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें।

Step2– अब आपके सामने Edit Profile का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।

Step3– अब आपको नीचे की तरफ Contact Option का विकल्प दिखेगा तो उस पर क्लिक करें।

Step4– अब आप फाइनली उस पेज पर पहुँच चुके है जहां से आप अपना Mobile नंबर या Email ID को Contact में जोड़ेंगे। अगर आप फ़ोन नंबर जोड़ना चाहते है तो Business Phone Number पर क्लिक करें।

Step5– अगर आप Email ID जोड़ना चाहते है तो आप Business Email पर क्लिक कर के Email ID जोड़े।

तो हम इस तरह से कुछ Steps को फॉलो कर के आसानी से अपना एकाउंट में Contact का विकल्प जोड़ सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
आज मैने आपको इस आर्टिकल में Instagram में Contact का ऑप्शन जोड़ने के बारे में जानकारी दी उम्मीद है कि आप इन जानकारी की मदद से आसानी से अपना Instagram एकाउंट पर Contact का विकल्प जोड़ सकते है। तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।
हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply