अगर आपका भी फ़ोन Game खेलने या वीडियो एडिटिंग करने के दौरान हैंक करता है तो अब आपको मजीद परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल का कचरा साफ कर सकते है।
मोबाइल को तेज बनाने और बैटरी का जीवन अवधि बढ़ाने के लिए मोबाइल का कचरा साफ करना जरूरी होता है हमारे फ़ोन के बैकग्राउंड में हमारे जानकारी के बग़ैर कई तरह के ऐसे Apps और Website Run करते रहते है जिसका हमें कोई जरूरत नही होता है।
जिसके कारण फ़ोन में अनावश्यक डेटा और फाइल्स जमा होते रहते है। जो हमारे फ़ोन की गति को धीमी कर देता है और ये समस्या उस समय और बढ़ जाता है जब फ़ोन में पर्याप्त स्टोरज उपलब्ध नही होता है। तो ऐसे में ये Apps आपकी फ़ोन को अनावश्यक डेटा से मुक्त करता है, और स्टोरज को खाली करता है।
Table of Contents
- Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps
- 1. Ccleaner App
- 2. AVG Cleaner
- 3. Cleaner Antivirus
- 4. Phone Cleaner
- 5. Phone Cleaner All in One
- 6. Clean Your Phone
- FAQs-
- 1. मोबाइल में कचरा साफ करने के लिए कौन सा ऐप है ?
- 2. फ़ोन का कचरा कैसे निकाले ?
- 3. सबसे अच्छा मोबाइल क्लीनर कौन सा है ?
- 4. फ़ोन की गंदगी कैसे साफ करें ?
- अंतिम शब्द :
Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps
ये Apps न केवल आपकी फ़ोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है बल्कि बैटरी की खपत भी कम करता है तो अब सवाल यह उठता है कि किस Apps को डाऊनलोड किया जाए जो हमारी फ़ोन की कचरा को बिल्कुल क्लीन कर दे और फ़ोन की स्पीड को और तेज कर दे।
तो आज मैं आपको इस लेख में उन टॉप 6 Apps के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसमें से किसी एक Apps को डाऊनलोड कर लेने के बाद आप अपनी फ़ोन की सभी अनावश्यक फाइल्स और वायरस को बिल्कुल क्लीन कर सकते है। तो आई दोस्तों लेख में आगे की ओर बढ़े और अपने लिए बेस्ट ऐप का चयन करें।
1. Ccleaner App
जंक फाइल्स से फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए आप इस एप्पलीकेशन का उपयोग कर सकते है इसके जरिए आप बस कुछ ही क्लिक में फ़ोन के बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक Apps को बंद कर के फ़ोन की स्टोरज को बढ़ा सकते है और बैटरी के खपत को कम कर सकते है।
फ़ोन में ज़्यादा कचरा जमा होने के कारण कभी-कभी बटम भी काम करना बंद कर देता है और मोबाइल हैंक करने लग जाता है, तो ऐसे में जरूरी है कि उन फाइल्स को अच्छे तरह से फ़ोन से हटा दिया जाए जिसकी हमें कोई जरूरत नही है। इसलिए यह आपके फ़ोन को बहुत ही बारीकी से स्कैन करता है और उन जंक फाइल्स को तुरंत डिलीट कर देता है जिसके कारण आपका फ़ोन हैंक कर रहा है।
हमारे फ़ोन में अक्सर कई ऐसे वीडियो और फ़ोटो पड़े होते है जिनका हमें कोई जरूरत नही होता है लेकिन वह फ़ोन के स्टोरज को जब्त कर के रखे होते है तो ऐसे अनावश्यक फ़ोटो और वीडियो को आप इस App के Gallery Scan विकल्प के माध्यम से स्कैन कर के उसे अच्छे तरह से डिलीट कर सकते है।
Ccleaner की मुख्य विशेषता –
- आप इसके जरिए unnecessary files को डिलीट कर सकते है।
- अपने फ़ोन की Store Space को चेक कर सकते है।
- इसके द्वारा आप unwanted applications की पहचान कर उसे डिलीट कर सकते है।
- आप इसके द्वारा similar, old, and poor quality के फोटो को डिलीट कर सकते है।
App Name | Ccleaner App |
Size | 19 Mb |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
2. AVG Cleaner
AVG क्लीनर भी एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक Google Play Store से 50 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही 4.4 का Positive Rating भी प्राप्त है जो इस बात को दर्शाता है कि यह एक कारगर ऐप है।
अगर आप अपने फ़ोन की स्टोरज को बढ़ाना चाहते है तो आप इसके जरिए जंक फाइल्स, अनावश्यक Apps और खराब फ़ोटो और वीडियो को डिलीट कर के फ़ोन की स्टोरज को बढ़ा सकते है और डिवाइस को जंक फाइल्स से छुटकारा दिला सकते है।
अगर आप पूरे महीने में केवल एक से दो बार इस ऎप का इस्तेमाल कर के फ़ोन में मौजूद बेकार फाइल्स और Apps को डिलीट कर देते है तो फिर आपका फ़ोन हैंक जैसी समस्या से दूर रहेगा और फ़ोन की गति हमेशा तेज रहेगा।
आप इसके ऐप एनालाइज़र का उपयोग कर के उन Apps से आसानी से छुटकारा पा सकते है जो मोबाइल का डेटा जल्दी खत्म कर देता है और बैटरी का ज्यादा खपत करता है। यह आपको जंक फाइल्स हटाने के साथ-साथ फ़ाइल मैनेजमेंट का भी सुविधा प्रदान करता है।
AVG Cleaner की मुख्य विशेषता –
- Get more space का उपयोग कर के फ़ोन की स्टोरज को बढ़ाया जा सकता है।
- Junk Cleaner की मदद से जंक फाइल्स को हटाया जा सकता है।
- App analyzer की मदद से अनावश्यक Apps की पहचान किया जा सकता है।
- Photo Analyzer की मदद से खराब गुणवत्ता और डुप्लिकेट फ़ोटो को ढूंढ जा सकता है।
App Name | AVG Cleaner |
Size | 19 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 50 Million+ |
3. Cleaner Antivirus
अगर आप एक पॉवरफुल एंटीवायरस क्लीनर ऐप की तलाश कर रहे है जो आपके फ़ोन में मौजूद सभी छोटे-बड़े वायरस को अच्छे तरह से साफ कर दे। तो आपके लिए पेश है Cleaner Antivirus App जो न केवल आपके फ़ोन में मौजूद वायरस को हटाता है बल्कि आपके फ़ोन में नया वाइरस इनस्टॉल होने से भी बचाता है।
फ़ोन की स्मूद परफॉर्मेंस के लिए आप कस्टमाइज़ स्कैनिंग विकल्प का उपयोग कर के आप किसी भी फाइल्स को किसी भी समय स्कैन कर सकते है और उस फाइल्स में मौजूद कचरा को तुरंत साफ कर के मोबाइल के परफॉर्मेंस को और बेहतर कर सकते है।
यह फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ अपने उपयोगकर्ता को फ्री फ़ाइल मैनेजर का भी विकल्प प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस पर फाइल्स और फ़ोल्डर्स मैनेज कर सकते है। इन सबों के अलावा यह आपको Free में VPN उपयोग करने का भी मौका देता है।
जिसकी मदद से आप अपनी ऑनलाईन प्राइवेसी को बढ़ा सकते है और पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट का उपयोग करते समय अपने फ़ोन में अनावश्यक फाइल्स को जगह बनाने से रोक सकते है। और साथ ही आप इसके जरिए उन Apps का भी पहचान कर सकते है जो स्टोरेज स्पेस ज्यादा लेता है।
Cleaner Antivirus App की मुख्य विशेषता –
- ANTIVIRUS PROTECTION से आप अपनी फ़ोन को वायरस से बचा सकते है।
- आप यहां से FREE VPN उपयोग कर सकते है।
- Cleaner की मदद से आसानी से cache को क्लियर कर सकते है।
- Accessibility Service का उपयोग कर के आप फ़ोन को और स्मूद बना सकते है।
App Name | Cleaner Antivirus |
Size | 14 Mb |
Rating | 4.7 Star |
Download | 10 Million+ |
4. Phone Cleaner
अगर आप AI Cleaner की मदद से अपने Phone में मौजूद Ceach को साफ करना चाहते है तो आप इसे एक बार जरूर आजमाएं क्योंकि यह आपको AI की मदद से फ़ोन में मौजूद कचरा को साफ करने का विकल्प प्रदान करता है जिसके जरिए आप मिनटों में अपने फ़ोन को स्कैन कर के मौजूद सभी कचरा को साफ कर सकते है।
इसके उन्नत एआई एल्गोरिदम से उपयोगकर्ता आसानी से अनावश्यक डेटा को स्कैन कर के उसे मात्र एक क्लिक में अपने फ़ोन से हमेशा के लिए हटा सकते है। इसके जरिए आप अपने मेमोरी स्पेस को भी बढ़ा सकते है जिसके लिए आप स्टोरेज क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है।
इसका अनुकूल इंटेफ़ेस होने के कारण इसे कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से उपयोग कर सकता है और इसके सरल इंटेफ़ेस जरिए सभी फ़ीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। और फ़ोन के बार-बार हैंक होने की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।
आप इसके AI Apps मैनेजर के जरिए डिवाइस में इनस्टॉल सभी Apps को एक-एक कर स्कैन कर उसमें मौजूद कचरा को साफ कर के सूचीबद्ध तरीक़े से होम स्क्रीन पर सजा सकता है। इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
Phone Cleaner मुख्य विशेषता –
- यह एक कमाल का Junk File Cleaner है
- Application control इसके मदद से आप फ़ोन में मौजूद सभी Apps कंट्रोल कर सकते है।
- AI Cleaner की मदद से आप मात्र एक क्लिक में फ़ोन का कचरा साफ कर सकते है।
- इसके मदद से आप Duplicate Image and Video को हटाकर स्पेस खाली कर सकते है।
App Name | Phone Cleaner |
Size | 14 Mb |
Rating | 4.7 Star |
Download | 10 Million+ |
5. Phone Cleaner All in One
अगर आप भी फ़ोन के लगतार गर्म होने के समस्या से परेशान है तो आप इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपके फ़ोन में मौजूद उन सभी जंक फाइल्स को बारीकी से स्कैन कर के डिलीट करने का काम करता है जिसके कारण आपका फ़ोन कंटीन्यू इस्तेमाल करने दौरान गर्म हो जाता है।
अपनी RAM और इंटरनल स्टोरेज की निगरानी करने के लिए और स्टोरज को हमेशा जंक फाइल्स से खाली रखने के लिए आप इसका उपयोग एक बार अवश्य करें। इसका उपयोग आप खासतौर पर Whatsapp में मौजूद अनावश्यक फाइल्स को स्कैन कर के डिलीट करने के लिए कर सकते है।
हालांकि जो भी अनावश्यक फाइल्स को यह आपके मोबाइल फ़ोन से डिलीट करता है उसे डिलीट करने से पहले आपसे परमिशन जरूर लेता है। यह बिना आपके परमिशन के कोई भी फाइल्स या Apps को डिलीट नही करता है।
Phone Cleaner की मुख्य विशेषता –
- अपने Ram और इंटरनल स्टोरज पर इसके जरिए नजर रख सकते है।
- Whatsapp को Deep सकैनिंग कर सकते है।
- इसके जरिए आप अपने बैटरी लेवल को बढ़ा सकते है
- सबसे ख़ास फ़ीचर्स की आप फ़ोन की तापमान को कम कर सकते है।
App Name | Phone Cleaner All in One |
Size | 13 Mb |
Rating | 3.9 Star |
Download | 10 Million+ |
6. Clean Your Phone
यह मुख्य रूप से आपकी फ़ोन की स्टोरज को खाली करने का काम करता है यह उन सभी फ़ोटो और वीडियो को Deep Scaning करने का काम करता है जिसके कारण आपका स्टोरज भरा हुआ है और फ़ोन की काम करने की स्पीड कम हो गई है।
यह हमें कुछ ऐसे असाधारण विकल्प प्रदान करता है जो हमारे न केवल फ़ोन की बैटरी का लाइफ टाइम बढ़ता है बल्कि फ़ोन का भी लाइफ टाइम बढ़ता है और पहले के मुकाबले फ़ोन की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
इसे 2020 में Google Play Store पर Released किया गया था जिसे अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए डाऊनलोड किया जा चुका है। और आप भी इसे Google Play Store पर सर्च कर के डाउनलोड कर सकते है।
Clean Your Phone की मुख्य विशेषता –
- आपके फ़ोन में मौजूद 10 MB से ज्यादा का सभी फाइल्स को यह स्कैन करता है।
- इसे आप रेगुलर बेस पर उपयोग कर सकते है।
- इसे Use करना भी बहुत ही आसान है।
- जब भी आपके फ़ोन में कचरा जमा होता है तो यह उसे साफ करने के आपको याद दिलाता है।
App Name | Clean Your Phone |
Size | 7.3 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 10 Million+ |
- इन्हें भी पढें –
- MB देखने वाला Apps
- Mobile को TV से कनेक्ट करने वाला Apps
- Delete फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
- Coding सीखने वाला Apps
FAQs-
1. मोबाइल में कचरा साफ करने के लिए कौन सा ऐप है ?
मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए AVG Cleaner और Ccleaner App है।
2. फ़ोन का कचरा कैसे निकाले ?
फ़ोन का कचरा साफ करने के लिए आप Avg Cleaner या AI Cleaner का उपयोग कर सकते है।
3. सबसे अच्छा मोबाइल क्लीनर कौन सा है ?
सबसे अच्छा मोबाइल क्लीनर Ccleaner App है जिसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
4. फ़ोन की गंदगी कैसे साफ करें ?
फ़ोन की गंदगी साफ करने के लिए आप Cleaner App का इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Cclener, Cleaner Antivirus इत्यादि।
अंतिम शब्द :
तो मैं आशा करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा Phone Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा और उम्मीद है कि आप अपने फ़ोन में मौजूद कचरा को साफ करने के लिए बेहतरीन ऐप का चयन कर लिए होंगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ अवश्य शेयर करें।
ताकि व लोग भी अपने फ़ोन में मौजूद कचरा को साफ कर सकें। इस लिस्ट में बताई गई सभी Apps को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply