अगर आप कोडिंग सीखकर ऐप्स या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Coding Sikhne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप अपनी पसंद का Programming Language सिख सकते है
चाहे आप HTML, CSS, JavaScript, Python या कोई और Programming Language सीखना चाहते हों यह आपको Basic से Advance Level तक कोडिंग सीखने में मदद करता है।
ताकि आप Coding में अपनी पकड़ मजबूत बना सके जिससे आपको अगर भविष्य में आगे चलकर Programming के छेत्र में नौकरी करने का अवसर मिले तो वह अवसर हाथ से जाने न पाए।
क्योकि अगर आपके पास Coding का Practical Skill नही होगा या आपका Concept Clear नही होगा तो आपको नौकरी लेने में बहुत दिक्कत आएगी इसलिए आप बिल्कुल शुरू से कोडिंग सीखे।
Table of Contents
- Coding Sikhne Wala Apps – कोडिंग सीखने वाला Apps
- 1. Sololearn: Ai & Code Learning
- 2. Mimo
- 3. Programming Hub
- 4. Codecademy Go
- 5. Programming Hero
- 6. Enki
- FAQs
- Q1. Coding सिखने के लिए सबसे अच्छे Apps कौन से हैं?
- Q2. Coding सीखने में कितना समय लगता है?
- Q3. कौन सा coding app बच्चों के लिए सबसे अच्छा है?
- Q4. क्या मोबाइल पर coding सीखना संभव है?
- LAST WORD
Coding Sikhne Wala Apps – कोडिंग सीखने वाला Apps
शुरुआत में तो आपको इन Coding sikhne wala app में केवल वे चीजें सिखाई जाती है जो सीखने में आसान होती है ताकि आप Confuse ना हो और बुनियादी चीजो पर मजबूत पकड़ बना सकें।
फिर जैसे-जैसे आपका Confidence बढ़ता है आपको अधिक जटिल और Advance Concepts पर काम करने का मौका मिलता है जिससे आपका Base मजबूत होता है और आगे चलकर आप Advance Programming Language को आसानी से समझ सकते है।
यह भी पढ़े–
1. Sololearn: Ai & Code Learning
दोस्तो अगर Sololearn को कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि यह Google Play Store के Editor’s की पहली Choice है और सिर्फ बात Play Store के Editor’s की नही है।
बल्कि जिन यूज़र्स ने इसे पहले डाउनलोड किया है और इसका इस्तेमाल किया है उनको यह काफी ज्यादा पसंद आया है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि इसे 6 लाख से भी ज्यादा लोगो ने सकारात्मक रिव्यु लिखा है।
इसमे आपको Python, HTML, SQL, Java, C++ जैसे 20 से भी ज्यादा Programming भाषा सीखने को मिलता है जिसमे कुछ बिल्कुल Free है और कुछ Paid है।
पर जो Paid Language है उसमें आपको Sololearn की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलता है जिससे आप इस सर्टिफिकेट के बदौलत किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है।
Sololearn App Features–
- Write Code From Lesson One
- Use Ai In Coding
- Quick, Bite-sized Lesson That Work
- Get A Certificate
App Name | Sololearn: Ai & Code Learning |
Size | 24 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
2. Mimo
अगर आप मेरा पसंदीदा कोडिंग सीखने वाला एप्प के बारे में पूछेंगे तो मै Mimo का नाम ही लूँगा क्योकि मैने अभी तक Coding में जो कुछ भी सीखा है वो इससे ही सीखा है मुझे ज्यादा तो नही पर HTML और CSS थोड़ी बहुत आती है।
पर मैं अभी भी कुछ न कुछ इससे सीख ही रहा हूँ और आपको भी अपना पर्सनल Experience देना चाहूँगा। यह आपको बिलकुल शुरुआत से समझा-समझाकर Coding सिखाता है।
और यह आपको Theory के साथ-साथ Practical भी सिखाता है और इसका प्रैक्टिकल लर्निंग किसी Interesting Game से कम नही है। आप जो भी Elements के बारे में पढ़ेंगे उसका प्रैक्टिकल हाथों हाथ करने को मिलेगा।
इससे आप कांसेप्ट को बहुत बारीकी से समझ जायेंगे और मजे की बात तो यह है कि एक कांसेप्ट को घुमा-घुमाकर बताया जाता है जिससे वो लेसन आपके दिमाग मे छप जाएगा।
Mimo App Features–
- Learn To Code In Trending Programming Languages
- Explore Coding Lessons That Fit Into Your Schedule
- Build Real-life Projects For Your Portfolio
- Expert-designed Courses For Better Understanding
- Real-world Coding Projects For Practical Learning
- Guided Projects To Build Websites And Apps
App Name | Mimo |
Size | 22 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 10 Million+ |
3. Programming Hub
अगर बात हो Coding सीखने की और उसमे Programming Hub का नाम ना लिया जाए ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योकि इससे Coding सीखने के लिए हमे एक Proper Goal मिलता हैं।
क्योकि Coding सीखने का मतलब सिर्फ Syntax या Language सीखना नहीं होता बल्कि यह समझना भी जरूरी होता है कि आप उस knowledge का इस्तेमाल कहां और कैसे करेंगे।
जब आपके पास एक Proper Goal होता है जैसे वेबसाइट बनाना, ऐप डिवेलप करना या iOS डिवेलपमेंट तो आपका ध्यान एक Specific दिशा में होता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका Interest वेबसाइट बनाने में है तो आप सीधे उसी सेक्शन को चुन सकते हैं जो आपको HTML, CSS, JavaScript और वेबसाइट डिवेलपमेंट से जुड़ी जरूरी चीजें सिखाए।
इसी तरह अगर आपका Goal App Development का है तो आपको Android Studio, Kotlin या Flutter जैसे Tools और Languages सीखने का मौका मिलेगा।
इससे एक फायदा यह होता है कि आप उन चीजों पर समय बर्बाद नहीं करते जो आपके Goal से Related नही ह। आपका पूरा Focus उसी चीज पर रहता है जो आप Achieve करना चाहते है। यही Structured Learning Approach आपको Distraction से बचाकर सही दिशा में Coding सिखने में मदद करता है।
Programming Hub App Features–
- Learn To Code In 5 Minutes A Day
- Voice Guides To Learn Anytime, Anywhere
- Practice With 5000+ Ready Programs
- Compile Real Code On Your Mobile
- 150+ Courses To Choose From
- Concept-based Illustrations To Easily Learn To Code In A Fun Way
App Name | Programming Hub |
Size | 12 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 5 Million+ |
4. Codecademy Go
जो लोग Coding सीखना चाहते है पर समय की कमी होने की वजह से वो कोडिंग नही सिख पा रहे है तो Codecademy Go खास उनके लिए लाया गया है क्योकि इससे आप प्रतिदिन कोडिंग के छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट्स सिख सकते है।
मान लीजिए कि आप HTML सिख रहे है तो First Day में आप केवल <p> टैग क्या है? इसका प्रैक्टिकल नॉलेज ले सकते है जिससे आप भले ही रोज एक चीजे सीखेंगे पर वो आपके Mind में उतर जाएगा।
और एक राज की बात बताना चाहूँगा की Coding में कोई Advance चीजे नही होती है। आप केवल अपना Basic मजबूत रखे उसके बाद आपको केवल Code ही लिखना है और Advance चीजे अपने-आप सीख जायेंगे।
यह कोडिंग सीखने से भी ज्यादा इसे Practice करने पर ध्यान देता है क्योकि Programming चीज ही ऐसी है कि अगर इसको सीखने के बाद उपयोग में न लाया जाए तो इसे लोग भूल जाते है।
Codecademy Go App Features–
- Coding Syntax Practice
- Daily Flashcards
- Practical Guidance
- Progress Tracking
- Wide Range Of Topics
App Name | Codecademy Go |
Size | 20 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 1 Million+ |
5. Programming Hero
जो लोग Fun और Enjoyment करना पसंद करते है पर उनको Coding सीखना इसीलिए बोझ लगता है कि वो लोग अपने Enjoyment को खो देंगे तो अब आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नही है क्योकि इससे आप Fun और मस्ती के साथ कोडिंग सिख सकते है।
Coding सीखने का पारंपरिक तरीका अक्सर Theory होता है जिसमें Concepts को पहले पढ़ाया जाता है और बाद में उनके Practical को समझाया जाता है। लेकिन इस तरीके में कई बार Learners बोर हो जाते हैं या Concepts को सही तरीके से समझ नहीं पाते।
इसी समस्या को हल करने के लिए Programming Hero ने coding सिखाने का बिल्कुल अलग और Innovative तरीका अपनाया है जो Practical Skills पर ज्यादा जोर देता है।
इस नए तरीके में सबसे पहले आपको Practical Tasks दिए जाते हैं। मतलब आपको Coding Problems या Real-world Scenarios पर काम करने का मौका मिलता है जहां आप तुरंत कोड लिखना शुरू कर सकते हैं।
इससे फायदा यह होता है कि आप Theory पर ज्यादा समय खर्च किए बिना Coding को Practically समझने लगते हैं। जब आप एक काम को Practically Complete कर लेते है तो बाद में आपको उसकी Theory सिखाई जाती है। यह Approach इसलिए कारगर है क्योंकि Theory को समझना तब आसान हो जाता है जब आपने उसका Practical Implementation पहले ही देख और कर लिया हो।
इस Approach से Learners को Coding Concepts सिर्फ याद नहीं करने पड़ते बल्कि उन्हें Deeply समझने और सही तरीके से Apply करने का मौका मिलता है। यही कारण है कि Practical-first Methods को आजकल Coding सीखने के लिए सबसे Effective माना जा रहा है।
Programming Hero App Features–
- Everything You Want Is Here
- Fun & Entertaining Way To Learn
- Exclusive Video Lessons To Boost Your Learnings
- Build Your Own Game While Learning To Code
- Show Off Your Certificate To Your Special Ones Keep Up With Your Friends
App Name | Programming Hero |
Size | 41 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 1 Million+ |
6. Enki
Enki एक ऐसा Coding Seekho app है जो आपको Ai की मदद से Programming सिखाता है और इससे आप न केवल Coding सिख सकते है बल्कि Data Skills, Productivity Tools और Chat GPT का उपयोग सीखने को मिलता है।
यह आपके लिए AI Mentor की तरह काम करता है जो आपके द्वारा चुने गए Programming लैंग्वेज के अनुसार लर्निंग को आसान बनाता है ताकि आप मुश्किल कॉन्सेप्ट्स को भी आसानी से समझ सके।
जैसे कि आपने Web Development सीखने का Goals बनाया है तो यह आपको इससे संबंधित छोटे-छोटे एक्सरसाइज Suggest करता है और आप जो भी कोड लिखेंगे उस कोड को इस ऐप में मौजूद Ai अच्छी तरह Review करता है।
उसके बाद आपको यह अपना Feedback देता है। जिस तरह एक टीचर गलती करने पर हमें समझाता है बिल्कुल उसी प्रकार इसका AI हमे समझाता है यानी की यह हमारा ऑनलाइन टीचर है।
Enki App Features–
- Huge Content Library
- Personalized Learning Feed
- Coding Playground
- Expert Written Lessons
- Interactive Quizzes
App Name | Enki |
Size | 14 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 1 Million+ |
यह भी पढ़े-
FAQs
Q1. Coding सिखने के लिए सबसे अच्छे Apps कौन से हैं?
SoloLearn, Mimo और Programming Hub जैसे Apps Beginners के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं।
Q2. Coding सीखने में कितना समय लगता है?
यह आपकी मेहनत और चुनी हुई programming language पर निर्भर करता है आमतौर पर 3-6 महीने।
Q3. कौन सा coding app बच्चों के लिए सबसे अच्छा है?
Scratch और Code.org बच्चों को coding सिखाने के लिए सबसे अच्छा Platforms हैं।
Q4. क्या मोबाइल पर coding सीखना संभव है?
हाँ Mimo और SoloLearn जैसे Apps की मदद से आप आसानी से मोबाइल पर Coding सीख सकते हैं।
LAST WORD
आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी Informative लगा होगा जिसमें मैने आपको Coding Sikhne Ke Liye Best App के बारे में बताया है जिससे आप घर बैठे Coding सिख सकते है।
अगर आप Coding में अपना career बनाना चाहते है या सिर्फ इसे सीखने का शौक रखते है तो इन apps को जरूर आजमाए। उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और आपकी Coding Journey को आसान और मजेदार बनाएगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आगे भी इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Leave a Reply