
आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है जिसमे आज मैं आपको Photo Banane Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिल्कुल Free में अपने पसंदीदा फ़ोटो को अपनी जरूरत अनुसार एडिट कर सकते है।
दोस्तो सबसे मजे की बात तो यह है कि इन सभी मे आपको AI का Integration देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से घंटो का काम मिनटों में हो जाता है क्योकि आप सभी जानते ही होंगे कि फ़ोटो बनाने में कितनी मगज मारी होती है।
हमे फ़ोटो बनाने के दौरान छोटी से छोटी चीज पर ध्यान देना पड़ता है जिसमे घंटो का समय बीत जाता है जैसे कि पहले फ़ोटो का Background ही हटाना होता था तो उसमें हमे मैनुअली हाथ से फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाना पड़ता था।
लेकिन आजकल सभी Photo Banane Ka App में Automatic Background Removal टूल्स देखने को मिल जाता है जिससे One Click में फ़ोटो का बैकग्राउंड हट जाता है जिसमे मिनटों का समय नही लगता बल्कि सेकंडों में काम हो जाता है।
उसके अलावा इसमे आपको कमाल के Editing टूल्स मिलते है जिससे आप जिस तरह के फोटो बनाना चाहे उस तरह का फोटो बना सकते है जैसे कि आप Social मीडिया पर शेयर करने योग्य फ़ोटो बना सकते है। वही इनसे Logo Creation, Thumbnail Making आदि कार्य किये जा सकते है।
Photo Banane Wala Apps – फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स
दोस्तो अब तो फ़ोटो बनाना पहले के मुकाबले में काफी आसान हो गया है क्योकि मैं आपको जितने भी फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी देने जा रहा हूँ उन सभी मे आपको AI देखने को मिलेगा और आप सभी जानते ही होंगे कि AI किस तरह का फ़ोटो बना सकता है।
AI जिस तरह का फोटो सेकंडों में बना सकता है उस तरह का फोटो हम घंटो में भी नही बना सकते है उसके अलावा हम AI से फ़ोटो बनाने दौरान भी अपना दिमाग जितना ज्यादा लगायेंगे उतना ही अच्छा आउटपुट मिलेगा। तो चलिए अब अपने लेख को शुरू करते है।
यह भी पढ़े-
- फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला Apps
- Video बनाने वाला Apps
- फ़ोटो जोड़ने वाला Apps
- डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
1. Picsart AI Photo Editor

PicsArt का नाम तो आपने जरूर सुना होगा क्योंकि यह Android में फोटो एडिटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।
यह पहले भी खास था लेकिन जब से इसमें AI का इंटीग्रेशन हुआ है तब से यह और भी जबरदस्त हो गया है क्योकि इसमे AI जेनरेटेड इमेज जैसे शानदार फ़ीचर्स देखने को मिलता है जिससे अब आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर अपनी फोटो को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
PicsArt का AI Image Generator आपको यह सुविधा देता है कि आप अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें और फिर जो भी लुक चाहते है उसे टेक्स्ट में डिस्क्राइब करें। इसके बाद AI आपकी फोटो को उसी स्टाइल में बदल देगा।
मान लीजिए आपने अपनी एक सिंपल फोटो अपलोड की और लिखा “Cartoon Style” तो AI आपकी तस्वीर को एकदम कार्टून लुक में बदल देगा। अगर आप “Watercolor Painting” लिखते है तो आपकी फोटो बिल्कुल पेंटिंग जैसी दिखने लगेगी इसी तरह आप Fantasy, Cyberpunk, Sketch, Anime जैसे किसी भी स्टाइल में अपनी फोटो को बदल सकते हैं।
Picsart AI Photo Editor की मुख्य विशेषताए–
- ट्रेंडिंग फिल्टर्स और इफेक्ट्स देखने को मिलता है।
- 200 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स के प्रकार उपलब्ध है।
- Remove Object Tool की मदद से फ़ोटो में जो भी हटाना चाहे उसे हटा सकते है।
- बालो का रंग बदल सकते है।
- AI से Background Blur किया जा सकता है।
- फ़ोटो को Flip, Crop और Rotate कर सकते है।
- Text में Prompt लिखकर AI Generated Image बना सकते है।
App Name | Picsart AI Photo Editor |
Size | 38 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 1 Billion+ |
Developer | Picsart, INC. |
2. Polish

Polish अपने आप में एक शानदार ऐप है खासकर उन लोगों के लिए जो अपने फोटो को आकर्षक बनाना चाहते है क्योकि यह पूरी तरह से फोटो एडिटिंग पर फोकस करता है हालाँकि अगर आप सोच रहे हैं कि इससे Logo या Thumbnail बना सके तो यह संभव नहीं है।
क्योकि यह इंसान के चेहरे की एडिटिंग में माहिर है। जैसे कि इसमे आपको ब्राइटनेस एडजस्ट का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपनी तस्वीर की रोशनी को अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं।
अगर फोटो बहुत डार्क लग रही है तो ब्राइटनेस बढ़ाने से वह साफ और चमकदार दिखेगी। वही अगर फोटो में बहुत ज्यादा लाइट है तो ब्राइटनेस कम करने से फोटो बैलेंस में आ जाएगी और ज्यादा नेचुरल लगेगी।
इसमे सिर्फ इतना ही नही मिलता बल्कि Aesthetic Filters देखने को मिलते है जैसे कि Vintage, Retro, Moody, Soft Pastel, Cinematic आदि। अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो में 90s का फील आए तो Vintage या Retro फिल्टर बेस्ट रहेंगे।
वही अगर आपको हल्के और सौम्य रंग पसंद है तो Pastel या Soft टोन वाले फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Cinematic फिल्टर आपकी तस्वीर को बिल्कुल फिल्मी लुक दे सकते है और इन फिल्टर्स की खासियत यह होती है कि ये एक ही क्लिक में आपकी फोटो का पूरा मूड और फील बदल देते है।
Polish App की मुख्य विशेषताए–
- Face को एडिट कर सकते है।
- Cartoon Maker से अपने फोटो को Anime Avatar बना सकते है।
- Meme Generator से वायरल Memes बना सकते है।
- Custom स्टिकर्स बनाने का विकल्प है।
- Drawing Tool मिलता है।
App Name | Polish |
Size | 20 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
Developer | Inshot Inc. |
3. Lightroom

अगर बात सबसे अच्छा फोटो बनाने वाले ऐप्स की हो और उसमें Lightroom का जिक्र न किया जाए तो ऐसा होना मुश्किल है। यह Adobe द्वारा पेश किया गया एक शानदार ऐप है और Adobe को तो आप जरूर जानते होंगे।
यह वही कंपनी है जो PC के लिए बेहतरीन Photo Editing Software बनाती है जैसे Photoshop और Illustrator यही वजह है कि Lightroom भी प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स के साथ आता है जिससे मोबाइल पर भी कंप्यूटर जैसी एडिटिंग संभव हो जाती है।
Lightroom में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते है जैसे Color Grading, Exposure Control, Presets और AI-Powered Enhancements इसका इंटरफेस इतना सिंपल है कि नए यूजर्स भी आसानी से इसे चला सकते है वहीं प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए यह काफी पावरफुल टूल साबित होता है।
सबसे खास बात यह है कि इसमें Cloud Storage का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आपकी फोटो सेफ रहती है और किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस की जा सकती हैं। अगर आपको Quick Editing करनी है तो ऐप में पहले से बने Presets का इस्तेमाल करके सिर्फ एक क्लिक में शानदार लुक दिया जा सकता है।
Lightroom की मुख्य विशेषताए–
- Photo को एडिट करने के लिए AI द्वारा सजेशन मिलता है।
- Perspective की मदद से फ़ोटो का एंगल ठीक करे।
- Color Grading से फ़ोटो को Cinematic लुक दे सकते है।
- अपनी फोटो पर Custom Watermark लगा सकते है।
- फ़ोटो के साथ-साथ वीडियो भी एडिट कर सकते है।
- Cloud Storage की सुविधा मिलती है।
App Name | Lightroom |
Size | 108 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
Developer | Adobe |
4. Picture Editor

Picture Editor का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग इसे पहचान जाते है क्योंकि पहले इसे PixelLab के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर Picture Editor कर दिया गया है। इससे आप न केवल फोटो एडिट कर सकते है बल्कि मजेदार Memes भी बना सकते है
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू करते है तो बहुत ही कम समय में एडिटिंग सीख सकते हैं। क्योकि यूट्यूब पर इस ऐप से जुड़ी हजारों वीडियो ट्यूटोरियल मौजूद है जिनकी मदद से आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग भी सीख सकते हैं।
चाहे आपको Text Editing करनी हो, Stickers जोड़ने हों या फिर Background Remove करना हो Picture Editor में ये सब सुविधाएं मिल जाती है जिससे यह एक ऑल-इन-वन फोटो एडिटिंग ऐप बन जाता है।
Picture Editor की मुख्य विशेषताए–
- फ़ोटो को 100% क्वालिटी में Save कर सकते है।
- Text को 3D में कन्वर्ट कर सकते है।
- Text को स्ट्रोक, शैडो, मास्क आदि से एडिट कर सकते है।
- पहले से मौजूद 100+ स्टाइलिश फॉन्ट्स इस्तेमाल करें।
- कस्टम फॉन्ट्स अपलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | Picture Editor |
Size | 26 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 100 Million+ |
Developer | App Holdings |
5. Photoshop Express
अगर आप अपने फोटो की क्वालिटी को 4K में बदलना चाहते है जिससे देखने वाले को ऐसा लगे कि वह किसी DSLR कैमरे से लिया गया है तो उसके लिए आपको इस एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए
क्योकि इसमे आपको Advance Image Enhancement फीचर्स देखने को मिलता है जिससे आप अपने फोटो को न केवल शार्प और क्लियर बना सकते है बल्कि उसे 4K जैसी हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।
इसमें आपको Eye Correction फीचर भी मिलता है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी आंखें फोटो खिंचते समय बंद हो जाती हैं। जब आप कोई तस्वीर क्लिक करते है और उस दौरान अगर किसी कारणवश आपकी आंखें बंद रह जाती है तो यह फीचर आपकी तस्वीर को ऑटोमेटिकली सुधारकर आंखों को खुला दिखाने में मदद करता है।
यह एडवांस्ड AI तकनीक का इस्तेमाल करके चेहरे के दूसरे फ्रेम्स का एनालिसिस करता है और आंखों को नेचुरल तरीके से एडिट कर देता है। अगर आपकी कोई पुरानी फोटो है जिसमें आंखें बंद है तो इस फीचर की मदद से उसे भी सही किया जा सकता है।
Photoshop Express की मुख्य विशेषताए–
- स्पॉट हीलिंग से फ़ोटो में मौजूद दाग हटाये?
- फ़ोटो में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को कॉपी करके दूसरी जगह लगा सकते है।
- फ़ोटो को ज्यादा डिटेल और शार्पनेस बढ़ाने के लिए शार्पनेस टूल देखने को मिलता है।
- इमेज को JPG, PNG या अन्य फॉरमेट में सेव केरे।
- Text में Custom Background Add कर सकते है।
App Name | Photoshop Express |
Size | 76 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
Developer | Adobe |
6. Snapseed

Snapseed में इतना ज्यादा फोटो एडिटिंग टूल्स मौजूद है जो आपको शायद ही किसी और ऐप में देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि यह Google का प्रोडक्ट है इसलिए इसकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस बेहतरीन रहती है।
अगर आपने Google के GCam (Google Camera) के बारे में सुना होगा तो आप जानते होंगे कि यह कैमरा ऐप सिर्फ गूगल के फोन्स में ही उपलब्ध होता है और इसकी फोटो क्वालिटी जबरदस्त होती है। इसी तरह Snapseed में भी GCam से जुड़े एडवांस्ड सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप अपने फोटो को GCam की तरह एडिट कर सकते हैं।
Snapseed में इतने सारे एडिटिंग टूल्स हैं कि अगर हम पूरी लिस्ट गिनाने लगें तो यह काफी लंबी हो जाएगी। लेकिन कुछ खास टूल्स के बारे में चर्चा करना चाहेंगे जैसे कि Selective Tools को ही ले लीजिए जो फोटो के किसी भी स्पेसिफिक हिस्से को एडिट करने की सुविधा देता है। यानी अगर आपको सिर्फ किसी एक एरिया की ब्राइटनेस या कलर चेंज करना है तो पूरा फोटो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वैसे ही Healing टूल की मदद से आप अपनी फोटो से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स या दाग-धब्बों को हटा सकते हैं। अगर आपके फोटो में कोई ऐसा एलीमेंट है जो आपको पसंद नहीं आ रहा है तो इस टूल की हेल्प से आप उसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
Snapseed की मुख्य विशेषताए–
- फोटो का साइज छोटा या बड़ा करने का ऑप्शन मिलता है।
- RAW फाइल्स को एडिट करके JPG में सेव कर सकते है।
- तिरछी या झुकी हुई फोटो को सीधा करने का विकल्प मिलता है।
- बैकग्राउंड को धुंधला करने का फीचर जिससे DSLR जैसा इफेक्ट मिलता है।
- फोटो के किसी खास हिस्से में बदलाव करने की सुविधा।
App Name | Snapseed |
Size | 24 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 100 Million+ |
Developer | Google LLC |
7. Pixlr AI Art Photo Editor

आजकल AI का ट्रेंड्स इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हर दूसरी चीज में AI का नाम जोड़कर मार्केटिंग की जा रही है। खासकर फोटो एडिटिंग ऐप्स में यह ट्रेंड ज्यादा देखने को मिल रहा है जहां कई ऐप्स खुद को AI-बेस्ड बताकर प्रचार कर रहे है लेकिन असल में वे पारंपरिक टूल्स का ही इस्तेमाल करते हैं।
हमने इस विषय पर काफी रिसर्च की और पाया कि Pixlr एक ऐसा ऐप है जो वाकई में Genuine AI का इस्तेमाल करता है। यह केवल नाम के लिए नही बल्कि असली AI फीचर्स के साथ आता है जो यूजर्स को फोटो एडिटिंग में शानदार अनुभव देता है।
इसमे में Generative Fill जैसे उन्नत टूल्स मिलते है जिससे फोटो से कोई भी चीज हटा सकते हैं या नई चीजें जोड़ सकते है मान लीजिए आपने एक फोटो ली है लेकिन उसमें पीछे कोई अनचाही चीज आ गई है जैसे कि कोई व्यक्ति, तार या कोई और ऑब्जेक्ट।
अगर आप Generative Fill का इस्तेमाल करेंगे तो बस उस चीज को सिलेक्ट करे और AI खुद ही उसे हटाकर उसके पीछे का बैकग्राउंड ऑटोमेटिकली भर देगा। यह इस तरह से एडिट करता है कि आपको लगेगा ही नहीं कि वहां पहले कुछ था।
और यह सिर्फ चीजों को हटाने के लिए ही नही बल्कि नई चीजें जोड़ने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। मान लीजिए आपकी फोटो में बैकग्राउंड थोड़ा खाली लग रहा है और आप उसमें कुछ ऐड करना चाहते है जैसे कि पेड़, बादल या कोई और ऑब्जेक्ट। Generative Fill में बस आपको बताना होगा कि आपको क्या चाहिए और AI उसे फोटो में बिल्कुल असली जैसा एडजस्ट कर देगा।
Pixlr AI Art Photo Editor की मुख्य विशेषताए–
- AI Enhancer की मदद से Low Quality इमेज को HD बना सकते है।
- मल्टी-लेयर एडिटिंग का सपोर्ट मिलता है।
- फ़ोटो में इमोजी लगा सकते है।
- ब्रश का विकल्प मिलता है जिसका साइज, रंग और आकार सेट कर सकते है।
- कई प्रकार के Shapes देखने को मिल जाएगा।
- फ़ोटो के किसी खास पार्ट को Blur करने के लिए Shape Blur का विकल्प मिलता है।
App Name | Pixlr AI Art Photo Editor |
Size | 47 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
Developer | Pixlr |
FAQs
Q1. कौन सा Photo बनाने वाला ऐप सबसे अच्छा है ?
लगभग सभी फ़ोटो बनाने वाले ऐप्स अच्छे होते है पर उनमें Picrasrt सबसे पहले स्थान पर है क्योकि यह Advanve Tools और AI फ़ीचर्स देता है।
Q2. क्या Photo बनाने वाले ऐप्स फ्री में उपलब्ध है ?
जी हाँ ये सभी Free तो होते है पर पूरी तरह से नही। इनमें कुछ प्रीमियम टूल्स होते है जिनका उपयोग करने के लिए आपको प्रीमियम वर्शन लेना पड़ता है।
यह भी पढ़े-
LAST WORD
आशा करता हूँ कि आपको Photo Banane Wala Apps की यह जानकारी पसंद आई होगी। यहाँ मैंने उन ऐप्स के बारे में बताया है जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर और काम के हैं।
अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते है मै आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।
प्रातिक्रिया दे