काफी कोशिशों के बाद भी Instagram Log Out नहीं कर पा रहे तो आप बिल्कुल सही जगह आएं है क्योंकि आज हम जानने वाले है Instagram Log Out कैसे करे के बारे में।
Instagram आज के समय में सबसे Famous Social Media Platform बन चुका है क्योंकि इससे हम अपनी और अपने दोस्तों के साथ Photos और Videos को शेयर कर सकते है।
आएं दिन हमें Instagram Log out करने की आवश्यकता पड़ती रही है लेकिन Instagram Login करने के मुकाबले Log out करना थोड़ा कठिन है लेकिन हम इसे आसान और सरल तरीके से समझेंगे।
इसीलिए आज हम विस्तार से जानेंगे के Instagram Logout कैसे किया जाता है। हम इसे Step By Step समझेंगे जिससे हमें समझने में आसानी होगी।
Table of Contents
Instagram Log out कैसे करें?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram Download करें अगर Download है तो उसे Open करें
Step 2 फिर अपना Account Login करें अगर आपको Instagram Login करना नहीं आता तो हमारे इस Post Instagram Login कैसे करें को पढ़ें
Step 2 Instagram Login करने के बाद दाहिने तरफ नीचे Profile का Option दिख जाएगा उसपर Click करें
Step 3 Profile पर आने के बाद आपको दाहिने और ऊपर के तरफ तीन लाइन (≡) वाला Option दिख रहा होगा ऊपर Click करें
Step 4 तीन लाइन (≡) वाले Option को Select करने के बाद आपको बहुत सारे Options दिख रहे होंगे। आपको सारे Options को छोड़ना है और Scroll करके सबसे नीचे जाना है
Step 5 सबसे नीचे आने के बाद Login वाले Section में “Logout” लिखा हुआ Option दिखेगा जिसपर Click करके आप Instagram Account Log Out कर सकते है
देखा दोस्तों! बस चंद Steps को Follow करके हम आसान और सरल तरीके से Instagram Logout कर सकते है वो भी बिना किसी Video Tutorial के।
उम्मीद है आपको यह पढ़ने के बाद Log out करना आ गया होगा और इसके बाद आपको कभी Log out करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
अंतिम शब्द
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Website पर दोबारा जरूर Visit करें और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आपको इस Post से संबंधित कोई सवाल है या कोई अन्य प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करके जरूर बताए।
Leave a Reply