अगर आप Instagram पर अपने दोस्तों से सीधा कॉल करना चाहते है तो आपके लिए एक शानदार सुविधा उपलब्ध है। Instagram ने “Call” फीचर दिया है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वॉइस या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
यह फीचर आपको इंस्टाग्राम के Direct Message (DM) सेक्शन में मिलेगा जहां से आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
आपको बस उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है जिससे आप बात करना चाहते हैं और ऊपर दिए गए कॉल बटन पर टैप करना है। यहां से आप अपनी सुविधा के अनुसार वॉइस या वीडियो कॉल का विकल्प चुन सकते हैं।
Table of Contents
Instagram पर कॉल कैसे करे? (वॉइस & वीडियो)
इंस्टाग्राम वॉयस कॉल और वीडियो कॉल दोनों की सुविधा देता है। वॉयस कॉल में आप केवल अपनी आवाज के माध्यम से किसी से जुड़ सकते हैं। यह फीचर कम डेटा खपत के साथ धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी अच्छी तरह काम करता है जिससे यह एक किफायती विकल्प बन जाता है।
दूसरी ओर वीडियो कॉल आपको बातचीत के दौरान लाइव वीडियो के जरिए सामने वाले व्यक्ति से कनेक्ट होने का मौका देती है। यह फीचर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो Face To Face बातचीत का अनुभव चाहते हैं। तो चलिए अपने टॉपिक को शुरू करे।
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram App Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद उस यूज़र का प्रोफाइल खोले जिस से आप बात करना चाहते हैं। आप उसे सर्च बार का उपयोग करके ढूंढ सकते हैं या फिर Following या Followers लिस्ट से भी चुन सकते हैं।
स्टेप-3 प्रोफाइल ओपन करने के बाद आपको एक Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप-4 अब चैट विंडो के ऊपर आपको Voice Call (फोन आइकन) और Video Call (कैमरा आइकन) का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जिस कॉल को करना चाहते हैं उस आइकन पर क्लिक करें और कॉल शुरू हो जाएगी।
इस प्रकार आप Instagram पर आसानी से वॉयस या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को म्यूट करने का तरीका
Instagram पर कॉल म्यूट करना बहुत ही आसान है। जब आप वॉयस या वीडियो कॉल कर रहे होते है तो आपको कॉल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देते हैं। इन ऑप्शंस में से म्यूट का ऑप्शन भी होता है। अगर आप कॉल के दौरान किसी कारण से अपनी आवाज़ को म्यूट करना चाहते है तो बस कॉल स्क्रीन पर माइक आइकन पर टैप करें। यह आपकी आवाज़ को म्यूट कर देगा और सामने वाला व्यक्ति आपकी आवाज़ नहीं सुन पाएगा।
वीडियो कॉल के दौरान अगर आप वीडियो को म्यूट करना चाहते है तो आपको कैमरा आइकन पर टैप करना होगा जो आपका वीडियो बंद कर देगा। इस तरह से आप इंस्टाग्राम कॉल के दौरान अपनी आवाज़ या वीडियो म्यूट कर सकते हैं।
Instagram पर कॉल बंद करने का तरीका
Instagram पर कॉल बंद करना बहुत ही सरल है। जब आप किसी से वॉयस या वीडियो कॉल कर रहे होते है तो कॉल स्क्रीन पर लाल रंग का डिस्कनेक्ट (End Call) बटन दिखाई देता है। इस बटन पर टैप करने से आपकी कॉल तुरंत बंद हो जाएगी।
FAQs
Q1. क्या हम इंस्टाग्राम पर कॉल कर सकते हैं?
हाँ इंस्टाग्राम पर आप वॉयस और वीडियो कॉल दोनों कर सकते है बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
Q2. क्या इंस्टाग्राम कॉल आपसे चार्ज करती है?
नही, इंस्टाग्राम पर कॉल पूरी तरह से फ्री होती है क्योंकि यह इंटरनेट डेटा के जरिए की जाती है।
Q3. मैं इंस्टाग्राम पर नए लोगों से कैसे बात करूं?
आप इंस्टाग्राम पर नए लोगों को सर्च करके उन्हें फॉलो कर सकते हैं और डायरेक्ट मैसेज के जरिए बातचीत शुरू कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने Instagram पर कॉल कैसे करें विस्तार से बताया। इसके अलावा हमने कॉल को म्यूट करने के बारे में भी चर्चा की ताकि आप अपनी कॉल को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकें। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं।
Leave a Reply