
आगर आप भी अपने प्राइवेसी को लेकर परेशान है और अपना Instagram Account Private करना चाहते है ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके एकाउंट में ताक झाक न करें। तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में,
इंस्टाग्राम एकाउंट प्राइवेट करने के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप अनजान लोगों को अपना पोस्ट, फॉलोअर और फॉलोइंग लिस्ट देखने से रोक सकते है। जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल पर पूरा नियंत्रण रख सकते है।
तो इसलिए मैं आपको एकाउंट प्राइवेट करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Step By Step एकाउंट को प्राइवेट करने के बारे में जान सकते है।
Table of Contents
Instagram Account Private कैसे करें ?
Step1– सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले और अपना एकाउंट लॉगिन करें।
Step2– अब आपको नीचे की ओर दाएं साइड में प्रोफाइल का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।

Step3– अब आपको ऊपर में दाएं साइड की ओर थ्री लाइन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।

Step4– अब आप पेज को नीचे की ओर थोड़ा स्क्रोल करें और Account privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5– अब आपको ऊपर में ही Private Account का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका एकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।

तो आप इस प्रकार से अपना किसी दूसरे व्यक्ति का इंस्टाग्राम एकाउंट आसानी से प्राइवेट कर सकते है अब आपका पोस्ट या फॉलोइंग लिस्ट कोई अन्य व्यक्ति नही देख सकता है केवल वही व्यक्ति देख सकता है जिसे आप अप्रूप करेंगे।
- Red More –
FAQs –
1. इंस्ट्सग्राम पर पब्लिक एकाउंट को प्राइवेट एकाउंट में कैसे बदले ?
पब्लिक एकाउंट को प्राइवेट एकाउंट में बदलने के लिए मेन मेनू में जाकर Account प्राइवेसी वाले विकल्प के माध्यम से कर सकते है।
2. क्या इंस्ट्सग्राम प्राइवेट एकाउंट सुरक्षित है ?
इंस्ट्सग्राम प्राइवेट एकाउंट पुब्लिक एकाउंट की तुलना में कई हद तक सुरक्षित है।
3. किसी से इंस्ट्सग्राम पोस्ट कैसे छूपाये ?
इंस्ट्सग्राम पोस्ट छुपाने के लिए आप अपना एकाउंट को प्राइवेट एकाउंट में बदल सकते है जिससे आपका पोस्ट केवल वही व्यक्ति देख सकता है जिसेने आपको फॉलो किया हुआ है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा बताया गया इंस्टाग्राम में प्राइवेट एकाउंट कैसे करें। इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इन्ही आसान प्रक्रिया को फॉलो कर के अपना आईडी प्राइवेट कर सकें।
हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply