अगर आप भी इंस्टाग्राम के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाना चाहते है और एप्पलीकेशन के थीम को चेंज करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Instagram का थीम चेंज करने के बारे में बताने वाला हूँ।
अब आप अपने पसन्द के अनुसार इंस्टाग्राम थीम बदल सकते है। उदाहरण के लिए डार्क मोड जो आंखों पर कम तनाव डालता है ख़ासकर के रात के समय में जब आस-पास अँधेरा होता है।
Dark Mode उन यूज़र्स के लिए और भी ज्यादा खास है जिनका फ़ोन का स्क्रीन OLED या AMOLED है क्योंकि यह थीम आपकी बैटरी खपत भी कम करता है, तो कुल मिलाकर थीम चेंज करना आपकी सुविधा और पसन्द पर निर्भर करता है।
Table of Contents
Instagram का Theme कैसे चेंज करें ?
इंस्टाग्राम थीम बदलने की प्रक्रिया काफी आसान है आप बस एक क्लिक में अपना पसंदीदा थीम चुन सकते है। और उसे ऐप के थीम में सेट कर सकते है। आप इस प्रक्रिया को नीचे दिए गए Steps की मदद से आसानी से कर सकते है।
Step1– आप सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। और नीचे की ओर दाएं साइड में दिख रहे है प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर दाएं साइड में ही थ्री लाइन का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आपको निचे की ओर Accessibility and translation का विकल्प दिखेगा तो उस पर क्लिक करें।
Step4 अब आपके सामने तीन प्रकार का ऑप्शन दिखेगा तो आप Dark Mode पर क्लिक करें।
Step5– आपके सामने On और Off का विकल्प दिखेगा तो आप On वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step6– अब आपके इंस्टाग्राम Account थीम डार्क थीम में बदल जाएगा।
तो आप इस तरह से सिंपल से दिखने वाले कुछ स्टेप्स को Follow कर के आसानी से अपना App का थीम चेंज कर सकते है।
Instagram की चैट थीम कैसे बदले ?
अगर आप अपनी चैट थीम को चेंज करना चाहते है तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं कि आप एक बार मे पूरा चैट का थीम नही बदल सकते है। आप जिस भी व्यक्ति के चैट को सेलेक्ट कर के थीम चेंज करेंगे केवल उसी चैट का थीम चेंज होगा।
Step1– सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट को Login करें।
Step2– अब आपको ऊपर की ओर दाएं साइड में Messenger आइकॉन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step3– अब आप जिस भी व्यक्ति का चैट का थीम चेंज करना चाहते है उस व्यक्ति के चैट पर क्लिक करें।
Step4– अब आपको उस व्यक्ति के नाम के बगल में एक Arrow का चिन्ह दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step5– अब आपको ऊपर में ही Theme का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे।
Step6– अब आपके सामने कई थीम के विकल्प दिखेंगे तो आप जिस भी थीम को लगाना चाहते है उस पर क्लिक कर के उसे सेलेक्ट कर ले।
तो आप इस प्रकार से किसी भी व्यक्ति के चैट का थीम आसानी से चेंज कर सकते है।
- Read More
FAQs –
1. इंस्टाग्राम का कलर कैसे बदले ?
इंस्टाग्राम में दो तरह का कलर होता है ब्लैक और व्हाइट, आप इसमें से कोई से भी कलर Accessibility and translation में जाकर चेंज कर सकते है।
2. इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में आप डार्क मोड Accessibility and translation में जाकर आसानी से कर सकते है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी की मदद से आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट का थीम और चैट का थीम बड़े ही सरलत से चेंज कर लिए होंगे। तो इस लेख को अपने उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें जो थीम चेंज करने के बारे में सोच रहे है या चेंज करना चाहते है।
इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल आपके मन में हो तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply