क्या आप भी Instagram पर बार-बार ऑनलाइन आते है और ऑफलाइन हो जाते है लेकिन नहीं चाहते कि कोई आपका Last Seen देखे? अगर हाँ, तो कोई चिंता की बात नही क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Instagram पर अपना Last Seen कैसे छुपा सकते है ताकि कोई यह न जान सके कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे।
Instagram आपको Officially Last Seen छुपाने का ऑप्शन देता है जिसे आप Settings में जाकर चालू कर सकते है। अगर आप Last Seen को बंद कर देते है उसके बाद कोई भी यह नही जान पायेगा की आखरी बार कब ऑनलाइन आये थे।
परंतु अगर आप अपना Last Seen छुपाते है तो उसके बाद आपको भी किसी दूसरे Instagram यूजर का Last Seen नहीं दिखेगा। इसलिए इस ऑप्शन को चालू करने से पहले अच्छे से सोच लें।
Table of Contents
Instagram Last Seen कैसे Hide करे?
दोस्तो Instagram Last Seen सभी यूजर्स को दिखाई नहीं देता बल्कि सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखता है जिनसे आपने DM में चैट की होती है। यहां तक कि आपके फॉलोअर्स भी इसे नहीं देख सकते जब तक आप उनसे चैट न कर लें। तो चलिए अब अपने मुद्दे पर आते है।
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद User ID और Password डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Instagram के होम पेज पर पहुँच जायेंगे। जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile आइकॉन देखने को मिल रहा होगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आप अपने Profile Page पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको सबसे ऊपर में Three Line (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब आपके Instagram अकाउंट की सभी Settings खुल जाएगी। यहाँ पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेगा लेकिन आप नीचे थोड़ा जायेंगे तो आपको Messages And Story Replies का विकल्प देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-5 अब Show Activity Status पर क्लिक करे।
स्टेप-6 Show Activity Status पर क्लिक करने के बाद आपको एक बटन देखने को मिल रहा होगा तो आप इसे Off करे।
इतना करने के बाद आपके Instagram account का Last Seen हाईड हो जाएगा।
- यह भी पढ़े
- Instagram पर लॉक कैसे लगाए?
- Instagram Search History कैसे डिलीट करे?
- Instagram Account Private कैसे करे?
LAST WORD
आज मैने आपको Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए इसकी जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए Useful रहा होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि लोगो को Instagram के विषय मे सीधी और सटीक जानकारी प्रदान किया जाए।
ताकि उन्हें इंटरनेट पर छोटी सी जानकारी पढ़ने के लिए अपना समय गवाना नही पड़े। इसीलिए अगर आप अपने समय की कदर करते है तो हमारे ब्लॉग पर आना बिल्कुल भी ना भूले क्योकि हम सीधी बात नो बकवास वाले लेख लिखते है। यह लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply