अगर आप भी famous Influencers के साथ collaboration कर के अधिक लोगों को अपने प्रोफाइल तक पहुँचाना चाहते है, और अपने पोस्ट पर लोगों का ढ़ेर सारा प्यारा Comments और लाइक पाना चाहते है।
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है, क्योंकि आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Instagram पर collaboration करने के बारे में बताने वाला हूँ। जिन जानकारी के मदद से आप आसानी से फ़ेमस लोगों के साथ Collab कर सकते है और अपने पोस्ट पर अधिक लोगों को ला सकते है।
अगर आप पॉपुलर लोगों के साथ Collab करते है तो उनके फॉलोवर्स आपको भी फॉलो कर सकते है और आपकी Following लिस्ट को बढ़ा सकते है। collaboration करने के कई तरीक़े हो सकते है जिनमें से मैं आपको Insta Collab Feature के माध्यम से Collab करने के बारे में बताने वाला हूँ।
Table of Contents
Instagram में Collaboration कैसे करें ?
मैं आपको Collab Feature के माध्यम से कोलैबोरेशन करने के बारे में Step by Step बताने वाला हूँ, ताकि आप आसानी से लोगों को collaboration रिक्वेस्ट भेज सकें। तो आप इसे आसानी से करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1– आप सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोले और नीचे की तरफ दिख रहे प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Step2– अब आप जिस भी पोस्ट को अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर के ऊपर दिख रहे Next वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step3– अगर आपको पोस्ट में किसी भी तरह का कोई एडिटिंग करना हो तो आप यहाँ से कर सकते है, और एडिटिंग करने के बाद नीचे के तरफ दिख रहे Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4– अब आप उस पेज पर पहुँच चुके है जहां से आप लोगो को collaboration के लिए Tag करेंगे। तो Tag People वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step5– अब आपको Invite collaboration का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।
Step6– अब आप जिस भी व्यक्ति के साथ collaboration करना चाहते है उसे सर्च बॉक्स में सर्च कर के सेलेक्ट कर ले।
Step7– व्यक्ति को सेलेक्ट करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे जहां ऊपर की ओर सही का टिक दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे।
Step8– अब आप दूसरे पेज पर पहुँच चुके है जहां आपको नीचे की तरफ Share का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपकी collaboration रिक्वेस्ट उनके पास पहुँच जाएगी।
तो आप इस तरह से किसी भी व्यक्ति के साथ आसानी से collaboration कर सकते है। और अपने पोस्ट पर लाइक कमेंट और व्यूज को बढ़ा सकते है।
नोट– अगर वह आपके collaboration request को स्वीकार कर लेते है तो पोस्ट दोनों के प्रोफाइल पर दिखेगा। अगर रिक्वेस्ट स्विकार नही करते है तो आप उन्हें DM और Email पर भी मैसेज कर सकते है।
- Read More
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा बताया गया Instagram पर collaboration करने के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी जरूर साझा करें। हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply