अगर आप अपनी फेस को किसी फ़िल्मी सितारे के बॉडी पर लगाकर देखना चाहते है कि आप कैसे लग रहे है या फिर आप जेंडर स्वैप का मज़ा लेना चाह रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Face Change Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ।
आज लोगों के बीच चेहरा बदलने वाला एप्प्स काफी फ़ेमस हो चुका है ये एप्प्स आपकी चेहरे को पूरी तरह से नया रूप देकर आपको हँसने, सोचने और हैरान होने पर मजबूर कर देता है। आप इनके मदद से केवल कुछ ही सेकण्डों में यह पता कर सकते है कि आप अगले 50, 60 साल में कैसे दिखने वाले है।
आपकी चेहरे का हुलिया कैसा होगा, आपकी हेयरस्टाइल कैसी होगी, अगर आपकी बॉडी पर किसी दूसरे व्यक्ति का फ़ोटो लगा दिया जाए तो व कैसा दिखेगा इन सभी काल्पनिक चीजों को आप केवल कुछ ही सेकण्डों में मनोरंजन के तौर पे वास्तविक रूप में देख सकते है और उसका भरपूर आनंद उठा सकते है।
आज इस तरह के एप्प्स हसने और हँसाने का बेहतरीन साधन बन चुका है जो न केवल बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है बल्कि हर उम्र वाले व्यक्ति को अपनी तस्वीर को अलग-अलग रोल में देखने का भरपूर आनंद दे रहा है।
Table of Contents
- Face Change Karne Wala Apps
- 1. Face App
- 2. SnapChat App
- 3. AI Face Swap
- 4. Face Me ( Chehra Badlne Wala Apps)
- 5. FaceLab Face Editor
- 6. Face Changer 2
- FAQs –
- 1. फ़ोटो में चेहरे का अदला बदली कैसे करें ?
- 2. कौन सा ऐप्प आपका चेहरा बदल देता है ?
- 3. फेस चेंज कैसे कर सकते है ?
- 4. चेहरा बदलने के लिए सबसे अच्छा ऐप्प कौन सा है ?
- अंतिम शब्द :
Face Change Karne Wala Apps
इन एप्प्स के अंदर आपको गजब-गजब के फ़ीचर्स देखने को मिलने वाला है जो आपकी हर इच्छा को पूरा करने में सक्षम है चाहे व एच् फिल्टर का उपयोग कर के उम्र को बढ़ाना या घटाना हो या फिर जैंडर स्वैप का उपयोग कर के जैंडर बदलना हो इन सभी चीजो को आप बड़े ही आसानी से अब करने वाले है।
तो आइए दोस्तों अब लेख को शुरू करें और एक-एक कर हर एप्प्स के बारे में जाने और अपने लिए बेहतरीन एप्प्स का चयन करें।
1. Face App
Face App चेहरे बदलने और हेयरस्टाइल चेंज करने के लिए बेहद मशहूर एप्प है आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 500 Million से भी अधिक लोगों के द्वारा Google Play Store से डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही 4.5 का Positive Review भी प्राप्त है।
दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करने के लिए यह एक बेहतरीन एप्प्स है यह आपको हॉट और ट्रेंडी मेकअप फिल्टर्स प्रदान करता है जिससे आप अपनी चेहरे की ख़ूबसूरतियों को और निखार सकते है और साथ ही पिंपल्स और दाग-धब्बे को हटाकर दाढ़ी या मूंछें जोड़कर अपनी फेस को चेंज कर सकते है।
बालों का रंग और हेयरस्टाइल बदलकर क्रिएटिव लाइट इफेक्ट्स का उपयोग कर के इंप्रेशन फिल्टर्स की मदद से अपनी फेस की रंगीनियों को बदल सकते है इसके साथ ही आप एजिंग फिल्टर का उपयोग कर के अपने उम्र को कम या अधिक कर के अपने काल्पनिक चेहरे को देखकर भरपूर आनंद उठा सकते है।
अगर इसकी सब से मज़ेदार फिल्टर्स की बात करें तो यह आपको वजन फिल्टर्स प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपनी वजन को कम या अधिक कर के अपने आपको पतले और मोटे के रूप में देख सकते है कि आप पतले होते तो कैसे दिखते या मोटे होते तो फिर कैसे दिखते।
Face App Features –
- Gender Swap
- Let FaceApp find your best hairstyle and color
- Borrow your favorite style from different photos
- try our popular Old & Young filters
App Name | Face App |
Size | 39 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 500 Million+ |
2. SnapChat App
Snapchat के साथ जुड़कर आप लाइव कैमरे के साथ अपने फेस पर तरह-तरह के फेस चेंजिंग फिल्टर्स का उपयोग कर के फनी और मजेदार फ़ोटो और वीडियो बना सकते है एजिंग, जेंडर स्वैप, और हेयरस्टाइल बदलने के यह काफी मशहूर ऐप्प है। जिसे आज पूरी दुनिया के तकरीबन 1000 मिलियन से भी अधिक लोगो के द्वारा उपयोग किया जा रहा है।
यह आपको अपनी फेस पर लगाने के लिए तरह-तरह के शानदार स्टिकर भी देते है जिसे आप फ़ोटो खींचने के दौरान अपने फेस पर लगा सकते है। यह न केवल आपको फेस चेंजिंग फिल्टर्स प्रदान करता है बल्कि आपको नेजुरल फ़ोटो खींचने के दौरान Use किये जाने वाले ब्यूटीफुल फिल्टर्स का भी विकल्प प्रदान करता है।
जिसकी मदद से आप शानदार-शानदार खूबसूरत फ़ोटो खींच सकते है और अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते है। आप इसकी मदद से अपनी फोटो का फनी मीम बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर के लोगों का ढेर सारा प्यार बटोर सकते है।
आप इसके जरिए खुद को बूढ़ा, बच्चा या फ़ेमस फिल्म सितारों के रूप में देख सकते है। यह आपको ऐसे-ऐसे चेहरे बदलने वाले फनी फिल्टर्स प्रदान करते है जिसे एक बार इस्तेमाल कर लेने के बाद आप भी मेरे जैसे इसका दीवाने हो जाएंगे।
Snapchat App Features –
- Transform your look and the world around you
- With AR Lenses, you can apply fun augmented reality effects
- Express yourself with Friendmojis
- Create photo and video Snaps and add 3D effects
App Name | Snapchat App |
Size | 64 Mb |
Rating | 4.3 Star |
Download | 1000 Million+ |
3. AI Face Swap
यह एप्लिकेशन दुनिया भर में एडवांस्ड कैमरा फ़िल्टर और AI बेबी जेनरेटर टूल के साथ मज़ेदार फेस ऐप के रूप में जाना जाता है। जिसे मज़ेदार फेस फिल्टर के लिए 2020 में Google Play Store के तरफ से यूज़र्स चॉइस अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया था।
यह एक शानदार AI Face Filters और मीम जनरेटर App है इसके मदद से न केवल आप अपनी फेस चेंज कर सकते है बल्कि आप अपने फोटो को AI अवतार में भी बदल सकते है और मजेदार-मजेदार AI अवतार बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
आप इसके अलावा लाइव कैमरे के साथ AI फ़ोटो और वीडियो तकनीक का उपयोग करके फ़ोटो या वीडियो कैरेक्टर पर अपना चेहरा बदल सकते है। आप AI वीडियो जनरेटर की सहायता से वीडियो में लिंग भी स्वैप कर सकते है।
सोशल मीडिया पर लोगों की ढेर सारे लाइक बटोर ने के लिए आप यहां से बेहतरीन हँसी मजाक वाले मीम भी जनरेट कर सकते है। सबसे ख़ास बात की आप फोटो एनिमेटर का इस्तेमाल कर के आप फेस स्वैप और AI बेबी जनरेटर का भरपुर आनंद उठा सकते है।
AI Face Swap Features –
- Swap your face on photos or video characters
- Play with live face swaps and gender swaps
- Use the photo animator, try face swap
- Gender swap, change hairstyle, AI photo editor
App Name | AI Face Swap |
Size | 79 Mb |
Rating | 3.9 Star |
Download | 100 Million+ |
4. Face Me ( Chehra Badlne Wala Apps)
अगर आप अपने फोटो को कार्टून का रूप देना चाहते है तो फिर आप एक बार इसे जरूर आजमाएं क्योंकि यह आपको कार्टून के फेमस कैरेक्टर का रोल अपने फोटो के साथ आजमाने का मौका देता है। और साथ ही AI टैटू डिज़ाइनर का उपयोग कर के अपने शरीर और फेस के विभिन्न जगहों पर टैटू डिज़ाइन कर सकते है।
चेहरे बदलकर क्रिएटिव कंटेंट बनाने के लिए यह बिल्कुल सही जगह है जहाँ से आप एडवांस AI तकनीक का उपयोग कर के अलग-अलग मूड में अपने चेहरे के हाव-भाव को एडजस्ट कर के बेहतरीन फ़ोटो खींच सकते है। आप इस एप्पलीकेशन का उपयोग कर के अपने चेहरे पर अलग-अलग लुक एक्सप्लोर कर सकते है।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके होने वाले बच्चों का फेस कैसा दिखेगा ? वह देखने मे कैसा होगा ? नही तो आप यहां अपना और अपने पार्टनर का फोटो उपलोड कर के AI बेबी जनरेटर के उपयोग से अपने होने वाले बच्चों का चेहरे का अनुमान लगा सकते है।
यह आप और आपके पार्टनर के फोटो को 3D कार्टून कपल
इमेज में आसानी से बदलता है और आप यहां से बड़े ही आसानी से AI फेस एडिटर की मदद से वीडियो और फ़ोटो में चेहरे बदलें, लिंग स्वैप करें, अपनी उम्र बदलें इत्यादि।
Face Me App Features –
- 3D cartoon couple images
- Create Your Own Tattoo
- Predict Your Future Baby
- AI Face Editor
- AI Sticker Generator
App Name | Face Me App |
Size | 27 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 5 Million+ |
5. FaceLab Face Editor
फनी फिल्टर्स और जादुई जेंडर स्वैप का मज़ा लेने के लिए इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करें यह आपको मात्र एक टैप में चेहरे के ऊपर विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स उपयोग करने का विकल्प प्रदान करता है। जहां से आप मात्र एक क्लिक में अपने फोटो के ऊपर फनी फिल्टर्स लगाकर फनी फ़ोटो डाऊनलोड कर सकते है।
यह जानने का मज़ा ही कुछ और है कि आप विपरीत जेंडर में कैसे दिखेंगे इसे जानने के लिए आप जादुई जेंडर स्वैप Features का इस्तेमाल कर के अपना लिंग चेंज कर सकते है और अपने चेहरे के ऊपर मेकओवर फिल्टर्स का इस्तेमाल कर के बालो का रंग, दाढ़ी मुज जैसे अनेकों चीज़ो को अपने फ़ोटो के साथ जोड़ सकते है।
एडवांस फ़ोटो एडिटिंग टूल्स के साथ यह आपको दोस्तों और परिवार के साथ चैलेंज खेलने का भी मौका देता है कि सबसे बेहतर फेस कौन चेंज कर सकता है। अपने दोस्तों का मजा लेने के लिए आप यहां से उनके फ़ोटो को विभिन्न प्रकार के फनी कैरेक्टर के साथ जोड़ सकते है।
अगर आप यह जानने में रुचि रखते है कि अगर आप इंसान न होकर कोई Animal होते तो कैसे लगते तो यह जानने के लिए आप Animal फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी चेहरे को आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए एनीमल के रूप में बदल देता है।
FaceLab App Features –
- funny face changer and photo editor
- AI Face Editor
- face tune & face clean
- face shape detector & goatee tools
App Name | FaceLab App |
Size | 30 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 50 Million+ |
6. Face Changer 2
क्रिएटिव और अनोखे एडिटिंग टूल्स के साथ अगर आप फेस चेंज का आनंद लेना चाहते है तो फिर आप इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने या किसी दूसरे व्यक्ति का फेस चेंज कर सकते है। आज इसके लाइव फेस फिल्टर्स सोशल मीडिया पर धमाल मचाएं हुए है।
इसे आज तकरीबन 1 करोड़ से भी अधिक लोगो के द्वारा उपयोग किया जा रहा है इसे 2016 में Google Play स्टोर द्वारा टॉप 1 ट्रेंडिंग एप्प का अवार्ड्स भी मिल चुका है यह आपको 600 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के मजेदार स्टिकर्स उपलब्ध कराते है जिसे आप फ़ोटो खींचने के दौरान यूज़ कर सकते है।
यह न केवल आपकी फ़ोटो का फेस चेंज करता है बल्कि आप इसके जरिए फ़ोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर उसके जगह अपने मुताबिक का या इनके दसरा क्रिएट किया हुआ बैकग्राउंड लगा सकते है। इसके द्वारा आप जेंडर स्वैप और दुनिया के अन्य फ़ेमस लोगों के साथ चेहरा बदलने का भरपूर मज़ा ले सकते है।
Face Changer App Features –
- Over 600 stickers for any occasion on any subject.
- Add text or draw on top of the photo
- Swap faces between friends
- Swap you face with anyone in the world
App Name | Face Changer 2 |
Size | 61 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 10 Million+ |
- इन्हें भी पढ़े –
- Logo बनाने वाला Apps
- Delete फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
- Call रिकॉर्डिंग करने वाला Apps
- मोबाइल से Resume बनाने वाला Apps
FAQs –
1. फ़ोटो में चेहरे का अदला बदली कैसे करें ?
फ़ोटो में चेहरे का अदला बदली करने के लिए आप Face App का उपयोग कर सकते है।
2. कौन सा ऐप्प आपका चेहरा बदल देता है ?
Face App या फिर AI Face Swap आपकी फ़ोटो का चेहरा बदल देता है।
3. फेस चेंज कैसे कर सकते है ?
Face App से आप Face चेंज कर सकते है जिसे Google Play Store से Download कर सकते है
4. चेहरा बदलने के लिए सबसे अच्छा ऐप्प कौन सा है ?
चेहरा बदलने के लिए सबसे अच्छा ऐप्प Snapchat और Face App है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूं दोस्तों की मेरे द्वारा Chehra Change Karne Wala Apps के बारे में दी गई जानकारी की मदद से आप अपने बेहतरीन एप्प्स का चयन आवश्यक रूप से कर लिए होंगे, तो इस लेख को अब उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो खुद की और लोगों की Face चेंज करके मस्ती करना चाहते है।
इस लेख में बताई गई सभी Apps को आप Google Play Store से सर्च कर के आसानी से डाउनलोड कर सकते है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply