अगर आपने Instagram पर गलती से कोई फोटो डिलीट कर दी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। Instagram ने “Recently Deleted” नाम का एक खास फीचर दिया है जो आपकी डिलीट की गई पोस्ट को 30 दिनों तक सुरक्षित रखता है।
इसका मतलब है कि अगर आपने किसी फोटो, वीडियो, रील या स्टोरी को डिलीट किया है तो वह तुरंत पूरी तरह से गायब नहीं होती। वह एक अलग फोल्डर में सेव हो जाती है जिसे “Recently Deleted” कहा जाता है।
इस फोल्डर में मौजूद डिलीट की गई पोस्ट को आप 30 दिनों के भीतर कभी भी रिकवर कर सकते हैं। लेकिन यदि आप 30 दिनों के भीतर पोस्ट रिकवर नहीं करते है तो वह डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Table of Contents
1. Instagram कि Delete Post वापस कैसे लाये?
तो चलिए दोस्तो बिना समय गंवाए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Instagram की डिलीट की गई पोस्ट को वापस कैसे लाया जा सकता है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप Instagram से डिलीट हो चुकी फोटो, वीडियो, स्टोरी और रील्स को भी आसानी से रिकवर कर पाएंगे।
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको दाई तरह प्रोफाइल पिक्चर या प्रोफाइल आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करने के बाद आपका प्रोफाइल पेज खुल जायेगा जहाँ आपकी Post और अन्य चीजे देखने को मिलेगा।
स्टेप-3 अब आप अपने Profile Page पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको दाईं तरफ तीन छोटे लाइन्स (☰) दिखाई देंगी जिसे “मेनू” कहा जाता है। इस पर टैप करें।
स्टेप-4 मेनू में Your Activity का विकल्प होगा जिसे आपको चुनना है। इस विकल्प पर टैप करने से आपको उस सभी गतिविधियों की लिस्ट मिलेगी जो आपने हाल ही में की है जैसे कि पोस्ट्स, स्टोरीज, और बाकी चीजे।
स्टेप-5 Your Activity पेज पर आपको Recently Deleted का विकल्प मिलेगा। जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको उन सभी पोस्ट्स की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें आपने पिछले 30 दिनों के अंदर डिलीट किया है। यह सभी डिलीट की गई पोस्ट, रील्स, स्टोरीज़ और वीडियो यहाँ दिखेंगे।
स्टेप-6 अब उस पोस्ट को ढूंढें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं। यह लिस्ट उन सभी डिलीट की गई चीजों की होगी जिन्हें आप रिकवर कर सकते हैं।
स्टेप-7 पोस्ट पर क्लिक करने के बाद दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें। यह एक ऑप्शन मेनू खोलता है जिसमें आपको Restore का विकल्प मिलेगा।
स्टेप-8 जब आप पोस्ट को Restore करते है तो आपको सुरक्षा के लिए एक OTP (One-Time Password) प्राप्त हो सकता है। यह OTP आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। OTP प्राप्त करने के बाद उसे एंटर करें और रिकवरी प्रोसेस को पूरा करें।
अब आपकी डिलीट की गई पोस्ट आपकी प्रोफ़ाइल पर फिर से दिखाई देगी। यह प्रक्रिया केवल 30 दिनों तक काम करती है इसके बाद डिलीट की गई पोस्ट स्थायी रूप से हटा दी जाती है और उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। इसलिए यदि आपने कोई पोस्ट गलती से डिलीट कर दी है तो इसे जल्दी से रिकवर करना ज़रूरी है।
FAQs
1. डिलीट किए गए Instagram पोस्ट कहाँ जाते हैं?
डिलीट किए गए पोस्ट्स Recently Deleted सेक्शन में जाते है जहां से आप उन्हें 30 दिनों तक रिकवर कर सकते हैं। अगर 30 दिनों के भीतर पोस्ट रिकवर नहीं की जाती है तो वह स्थायी रूप से डिलीट हो जाती है।
2. इंस्टाग्राम पर डिलीट नोटिफिकेशन वापस कैसे पाएं?
Instagram पर डिलीट किए गए नोटिफिकेशन को वापस लाना संभव नहीं है क्योंकि एक बार नोटिफिकेशन डिलीट होने के बाद उसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता।
3. किसी के डिलीट हुए Instagram पोस्ट कैसे ढूंढे?
Instagram पर किसी और के डिलीट हुए पोस्ट को ढूंढना संभव नहीं है क्योंकि Instagram डिलीट की गई पोस्ट्स को पूरी तरह से हटा देता है और उन्हें सार्वजनिक रूप से पुनः देखने का कोई तरीका नहीं होता।
LAST WORD
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़ने के बाद आपको Instagram पर डिलीट की गई पोस्ट को रिकवर करने की प्रक्रिया समझ में आ गई होगी और अगर आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो Comment Box में अपना सवाल लिख सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।
Leave a Reply