अगर आप एक Instagram उपयोगकर्ता है तो आपके Instagram अकाउंट में ईमेल आईडी का जुड़ा होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाते है या अकाउंट में किसी भी तरह की गतिविधि होती है तो ऐसी स्तिथि में अकाउंट को ईमेल की मदद से रिकवर किया जा सकता है।
इसीलिए आपके अकाउंट में कम से कम एक ईमेल आईडी जरूर जुड़ी होनी चाहिए। हालाँकि इंस्टाग्राम में आप एक ही ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं। अगर आप कोई दूसरा ईमेल जोड़ते है तो वह पहले वाला ईमेल अपने आप इंस्टाग्राम से हट जाएगा।
इसीलिए आपको इंस्टाग्राम में वही ईमेल आईडी जोड़नी चाहिए जो हमेशा आपके पास उपलब्ध होती है। तो चलिए अब लेख को शुरू करे।
Table of Contents
इंस्टाग्राम में ईमेल आईडी कैसे जोड़े?
स्टेप-1 सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप या वेबसाइट को Open करे उसके बाद User Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Instagram के होम पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile Icon देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपका Profile Page Open हो जायेगा जहाँ आपको ऊपर में Menu अर्थात थ्री लाइन (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप मेनू पर क्लिक करे।
स्टेप-4 Menu पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर में Accounts Centre का विकल्प देखने को मिलेगा तो आप उसपर पर क्लिक करे।
स्टेप-5 Accounts Center पर Click करने के बाद आपको Personal Details का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहाँ आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी लिखी होती है तो Personal Details के Option पर क्लिक करे।
स्टेप-6 Personal Details पर Click करने के बाद आपको ऊपर में Contact Info का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे
स्टेप-7 Contact Info पर Click करने के बाद आपको नीचे में Add New Contact का बटन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-8 अब आपको 2 Option देखने को मिलेगा लेकिन आप Add Email Address वाले विकल्प पर Click करे।
स्टेप-9 अब आपको सबसे ऊपर में ईमेल आईडी डालने के लिए खाली बॉक्स देखने को मिलेगा तो आप अपना ईमेल आईडी उस खाली बॉक्स में डाले और नीचे में Next बटन पर Click करे।
स्टेप-10 अब आपने जो ईमेल आईडी Add किया होगा उस ईमेल पर 6 अंक का OTP प्राप्त होगा तो उस OTP को यहाँ पर डाले और नीचे में Next बटन पर Click करे।
इतना करने के बाद आपका ईमेल आईडी इंस्टाग्राम में Add हो जाएगा।
LAST WORD
तो दोस्तो आज मैने आपको Instagram में अपना ईमेल आईडी जोड़ने के बारे में पूरी जानकारी दी है ताकि आप भविष्य में पासवर्ड भूल जाये तो अकाउंट को Recover करने मे किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़े।
उसके अलावा अगर मेरे कहने में किसी भी तरह की गलती हुई हो तो आप बेजीझक कमेंट कर सकते है। मैं अपनी गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा और आपके सवालो का जवाब भी दूंगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।
Leave a Reply