
कई बार हम किसी को ब्लॉक कर देते हैं और बाद में भूल जाते है की किसे ब्लॉक किया था लेकिन अब आपको किसी को अनब्लॉक करना है या सिर्फ लिस्ट चेक करनी है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि Instagram में एक ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप Instagram पर Block किये गए यूज़र्स की List देख सकते हैं।
इसमें उन सभी लोगों के नाम होंगे जिन्हें आपने ब्लॉक किया है। यह सेटिंग्स में जाकर आसानी से देखा जा सकता है और अगर आपको किसी को अनब्लॉक करना हो तो वह भी कर सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि किसी को ब्लॉक रखना चाहिए या नही तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। जिसे जरूरत लगे उसे अनब्लॉक करे और जो अब भी परेशानी का कारण बन सकता है उसे वैसे ही छोड़ दें।
Table of Contents
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram को Open करे उसके बाद User Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाये।

स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप Instagram के होम पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको नीचे में Profile Picture या Profile Icon देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।

स्टेप-3 अब आपका Profile Page Open हो जायेगा जहाँ आपको ऊपर में Menu अर्थात थ्री लाइन (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप मेनू पर क्लिक करे।

स्टेप-4 मेनू पर Click करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन आप थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको Blocked का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप-5 अब आपको सभी ब्लॉक किये गए लोगो की इंस्टाग्राम आईडी देखने को मिलेगी। आप चाहे तो उन्हें अनब्लॉक भी कर सकते है।

अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल समझ आया होगा जिसमें मैने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट देखने के बारे में बताया है। मैने लेख को ज्यादा लंबा नही किया है बल्कि सीधे मुद्दे पर बात की है ताकि आपको छोटी से जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर इधर उधर भटकने की आवश्यक नही पड़े।
Leave a Reply