Instagram अपने सभी उपयोगकर्ता को Live आने की सुविधा देता है जिससे आप अपने दोस्तों, परिवार वालो और फॉलोवर्स के साथ Live आकर उनसे बातचीत कर सकते है उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं और अपनी बातें शेयर कर सकते हैं।
लाइव फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा Celebrity और Influencer करते है ताकि वे अपने Fans के साथ सीधे जुड़ सकें। हालाँकि यह सुविधा हर किसी के लिए उपलब्ध है इसीलिए आप भी लाइव आ सकते है।
Table of Contents
Instagram पर Live कैसे आये?
जब आप Instagram पर लाइव आते है तो आपके फॉलोअर्स आपको लाइव देख सकते हैं और कमेंट भी कर सकते है जिससे आपका लाइव अनुभव और भी मजेदार हो जाता है। तो चलिए अब नीचे Instagram पर लाइव आने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानते हैं।
स्टेप-1 इंस्टाग्राम पर लाइव आने के लिए सबसे पहले Instagram App को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाए।
स्टेप-2 इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाने के बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको सबसे नीचे में (Plus) + का आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 Plus पर क्लिक करने के बाद आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलेगा Post, Story, Reel और सबसे अंत मे Live का। तो आप Live वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब दोस्तो आपको बीच मे एक बड़ा सा बटन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करने के बाद 3 Second का Countdown होगा और आप Live आ जायेंगे।
स्टेप-5 अब आप Instagram पर Live आ चुके है जहाँ आपको बहुत सारे Customization के ऑप्शन मिल जायेंगे उसके अलावा यदि आप Instagram Live बंद करना चाहते है तो उसके लिए सबसे ऊपर में Close का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करके आप इंस्टाग्राम लाइव बंद कर सकते है।
- यह भी पढ़े-
- Instagram पर कॉल कैसे करे?
- Instagram अकाउंट प्राइवेट कैसे करे?
- Instagram पर अपना नाम कैसे बदले?
Last Word
तो दोस्तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको बताया इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे आये यदि आपको यह लेख पसंद आया तो मुझे Comment करके जरूर बताएं और कोई सवाल हो तो भी आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।
मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा और आप चाहे तो इसे नीचे दिये गए Share बटन के माध्यम से अपने दोस्तो के साथ भी साझा कर सकते है ताकि उन्हें भी Instagram पर लाइव आने का तरीका पता चले
Leave a Reply