अगर आप अपनी Instagram पोस्ट को डिलीट नहीं बल्कि हाईड करना चाहते हैं ताकि वो पोस्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध रहे पर किसी को वो पोस्ट दिखाना नही चाहते है तो Instagram हमे Archive नाम का एक Option देता है
जिसकी मदद से हम अपने Instagram Post को हाईड कर सकते है। जब हम किसी भी Post को Archive कर देते है उसके बाद वह Post हमारे Instagram Profile से गायब हो जाता है जिसे कोई भी नही देख सकता है
बल्कि सिर्फ आप ही उस पोस्ट को देख सकते है। उसके लिए आपको Settings में Archive नाम का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमे आप सभी हाईड पोस्ट को देख सकते है।
Table of Contents
Instagram Post Hide कैसे करे?
दोस्तो जब आप अपने किसी भी Post को Archive करते है तो उसकी जानकारी आपके Followers को नही होती है बल्कि आपके फॉलोवर्स को ऐसा लगेगा की आपने शायद उस पोस्ट को डिलीट किया है
हालाँकि वो पोस्ट डिलीट नही होता है बल्कि वो सिर्फ हाईड हो जाता है जिसे कभी भी Unarchive कर सकते है। Unarchive करने के बाद वह पोस्ट फिर से आपकी प्रोफाइल पर दिखने लगेगी। तो चलिए अब जानते हैं कि इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे हाईड किया जाता है।
स्टेप-1 सबसे पहले आप Instagram app को Open करे उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login हो जाये।
स्टेप-2 लॉगिन करने के बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको नीचे में Profile आइकॉन या Profile DP देखने को मिल रहा होगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपका Profile Page Open हो जाएगा जहाँ आपके Instagram की सभी Post देखने को मिल जाएगी। आप जिस भी Post को छुपाना चाहते है उस पोस्ट पर क्लिक करे।
स्टेप-4 इतना करने के बाद आपका वो Post Open हो जायेगी और उस पोस्ट के ऊपर में थ्री डॉट्स (⋮) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप-5 अब आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेगा लेकिन पोस्ट छुपाने के लिए Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
जैसे ही आप पोस्ट को आर्काइव करेंगे उसके बाद आपका Instagram Post हाईड हो जाएगा।
Instagram Hide Post कैसे देखे?
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपने अपना Instagram Post को हाईड कर लिया होगा। यदि आप उस पोस्ट को देखना चाहते है तो Archive पोस्ट को देखने के लिए सेटिंग्स में जाना पड़ता है जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप के माध्यम से समझ सकते है।
स्टेप-1 दोस्तो सबसे पहले आप अपने Instagram के Profile Page पर पहुँच जाए जहाँ आपको ऊपर में थ्री लाइन अर्थात मेनू (☰) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
स्टेप-2 अब आपको दूसरे स्थान पर Archive का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 Archive पर क्लिक करने के बाद। पहले से Story का आर्काइव सेट रहता है इसीलिए ऊपर में Stories Archive के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब आपको Posts Archive के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5 इतना करने के बाद आपके सभी Hide Post देखने को मिल जाएगा।
- यह भी पढ़े-
- Instagram पर लॉक कैसे लगाए?
- Instagram Post पर Comment Off कैसे करे?
- Instagram डिलीट पोस्ट वापस कैसे लाये?
निष्कर्ष
आज मैने आपको Instagram Post छुपाने के बारे में सटीक जानकारी दी है ताकि आपका कीमती समय बर्बाद ना हो। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि पाठकों को इंस्टाग्राम के विषय मे सही जानकारी सीधे मुद्दे पर बताया जाए।
ताकि उन्हें छोटी सी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा इंटरनेट खंगालना नही पड़े। हालाँकि गलतियां हमेशा इंसान से होती है इसीलिए हमसे बताने में कुछ रह गया होतो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है। मैं उस गलती को ठीक भी करूँगा और आपके सवालो का जवाब भी दूंगा।
Leave a Reply