क्या आपके WhatsApp से कोई मैसेज हो गया है और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज हम बात करेंगे कि WhatsApp के डिलीट मैसेज को कैसे वापस लाएं? इन तरीकों के माध्यम से आप WhatsApp से डिलीट हो चुके इन सभी चीजों को आसानी से अपने फोन में वापस ला सकते हैं।
अगर आपने किसी कारण अपने फ़ोन को रिसेट कर दिया है या अनजाने में आपके WhatsApp से कोई भी मैसेज या संपर्क नंबर डिलीट हो गया है, तो अब आप उसे आसानी से निकाल सकते हैं, जिसके बारे में हम अभी जानने वाले हैं।
आज WhatsApp ने एक फीचर “Delete For Everyone” को पेश किया है, जिससे कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp पर मैसेज करता है, तो वह दो से ढाई दिनों के अंदर भी आपके चैट से उस मैसेज को डिलीट कर सकता है।
अगर किसी ने आपके WhatsApp पर मैसेज किया और आपने उसे देखे बिना डिलीट कर दिया है, तो उस मैसेज को अब कैसे देखेंगे, इसके बारे में भी हम जानेंगे।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, आप दूसरों द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर उन्हें पढ़ सकते हैं और अपने द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
1. बिना किसी App के Whatsapp से Delete Message कैसे निकाले?
अभी हम आपको बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड किए WhatsApp से डिलीट मैसेज कैसे निकालें, इसके बारे में बताने वाले हैं। आज बहुत से लोगों को डिलीट मैसेज रिकवर करने में समस्या हो रही है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो आप अपने मोबाइल की इस सेटिंग को ऑन कर लें, जिसके बाद आप सभी डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से देख सकते हैं।
मैं आपको बता दूं कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद, आप केवल नए डिलीट किए गए मैसेज को ही रिकवर कर सकते हैं। इससे पहले के मैसेज को रिकवर करने के लिए, आपको नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।
तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp से डिलीट मैसेज रिकवर कैसे करें
Step.1 सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Settings को ओपन करें।
Step.2 इसके बाद आप Apps & Notification के ऑप्शन पे क्लिक करें।
Step.3 अब आप Notification के ऑप्शन पे क्लिक करें।
Step.4 यहाँ पर आप Notification History पे क्लिक करें।
Step.5 इसके बाद आप Use Notification History को On करे।
Step.6 इसके बाद आपका जबभी कोई Message Delete होता है, तो आप उसे Use Notification History पे आ कर देख सकते है। कुछ इस प्रकार से–
NOTE– अगर आप WhatsApp से डिलीट किए गए संदेश को रिकवर करना चाहते हैं, तो आपके फोन में पहले से WhatsApp बैकअप होना चाहिए। अन्यथा, आप WhatsApp संदेश को रिकवर नहीं कर सकते। हां, अगर आप पहले से दिए गए सेटिंग या ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप डिलीट किए गए संदेश को जरूर देख सकते हैं।
2. Whatsapp Backup से Delete Number या Message कैसे Recover करें?
अभी हम आपको WhatsApp से डिलीट किए गए संदेश या नंबर रिकवर करने का एक बिल्कुल जेन्युइन तरीका बताने जा रहे हैं। आजकल लोग अक्सर अपने WhatsApp बैकअप को मासिक, साप्ताहिक या दैनिक रूप से Google Drive या फ़ाइल में डाउनलोड करके रखते हैं। यदि आपने भी अपने WhatsApp का बैकअप अपनी फ़ाइल में सेव किया है, तो आप उस बैकअप के आधार पर अपने WhatsApp संदेश या नंबर को रिकवर कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कि WhatsApp से डिलीट किए गए नंबर को कैसे निकाला जाए।
Step.1 सबसे पहले आप Whatsapp Info में जाकर इसके सभी Storage और Cache Data को यहाँ से Clear करें।
Step.2 अब यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही नया फॉरमेट में होगा। जहाँ आपको दोबार Account बनाना होगा जिसके लिए आप Agree And Continue पे क्लिक करे।
Step.3 अब आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर डालकर उसे Verify कर लेना है।
Step.4 इसके बाद आपके सामने Restore Backup का ऑप्शन मिलेगा तो अब आप Restore पे क्लिक करें।
Step.5 इसके बाद आपके Whatsapp पे Backup Restore चालू हो जाएगा। और इसके कुछ देर बाद आपके सभी पुराने Number, Message वापस आ जाएंगे।
Final Word
इस पोस्ट में मैं आपको Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye? इसके बारे में जानकारी दी है और हमे आपसे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आई होगी। ऐसे ही जानकारी को पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे।
Leave a Reply