HRBI
  • Home
  • ANDROID APPS
  • SOCIAL MEDIA
Home / ANDROID APPS
ANDROID APPS

TOP 6 हिसाब किताब रखने वाला Apps Download करे।

By Ajay Verma

Updated on: 16 Mar 2025

WhatsApp Join
Telegram Join

क्या आप भी अपने Income से ज्यादा खर्च कर देते है और आपको पता भी नही चलता है कि आपने इतने पैसे कैसे खर्च कर दिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको Hisab Kitab Rakhne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप अपने प्रतिदिन का खर्चा और उधार लेन-देन का हिसाब किताब रख सकते है।

आप चाहे नौकरी पेशे वाले हो या दुकानदार हर किसी को अपने व्यापार में उधारी का सामना करना पड़ता है कभी गराहक उधार में सामान ले जाते है तो कभी दोस्त उधार पैसे मांग लेते है इन सभी को उधार देने से रोका तो नही जा सकता है पर इन्हें सही तरह से Manage किया जा सकता है।

जिन लोगों को आप उधार पैसे देते है उनका पूरा हिसाब-किताब आसानी से लिखा जा सकता है ताकि बाद में जब भी जरूरत हो आप उनसे अपना पैसा वापस ले सकें। इसके अलावा अगर आपने खुद किसी से उधार लिया है तो उसका भी रिकॉर्ड रख सकते है जिससे समय पर भुगतान करना आसान हो जाए।

पर अब आपको पहले की तरह बही खाता बनाने की जरूरत नही है बल्कि आप Hisab Likhne Wala Apps का इस्तेमाल कर सकते है जो घंटो का काम मिनटों में कर देते है तो चलिए उन्ही के बारे में जानते है।

विषय सूची→

Toggle
  • Hisab Kitab Rakhne Wala Apps – हिसाब किताब रखने वाला ऐप्स
    • 1. Khatabook 
    • 2. OkCredit
    • 3. Cash Book- Expense Manager 
    • 4. Money Manager Expense & Budget 
    • 5. Digikhata – Expense Tracker
    • 6. Wallet: Budget Planner Tracker
      • FAQs
    • Q1. हिसाब किताब रखने के लिए कौन सा ऐप है?
    • Q2. फ्री हिसाब किताब रखने के लिए कौन-सा ऐप उपलब्ध है?
    • Q3. क्या गूगल प्ले स्टोर पर हिसाब रखने के लिए देसी ऐप मिलता है?
    • Q4. क्या हिसाब किताब ऐप्स Offline काम करते है?
    • LAST WORD

Hisab Kitab Rakhne Wala Apps – हिसाब किताब रखने वाला ऐप्स

hisab-kitab-rakhne-wala-apps

तो चलिए दोस्तो बिना समय गवाए अपने मुद्दे पर आते है। दोस्तो इन एप्प से न केवल आप अपने बिज़नेस में होने वाले एक्सपेंसेस को मैनेज कर सकते है बल्कि रोजमर्राह के खर्च का भी हिसाब लिख सकते है क्योकि आज कल महंगाई काफी बढ़ गयी है।

लोगो की जितनी आमदनी है उससे दोगुना खर्च हो जाता है ऐसे में अपने रोजमर्राह के खर्चे को ट्रैक करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है ताकि आप इस महंगाई के दौर में अपने कीमती पैसे को बचा सके तो चलिए लेख को शुरू करे। 

यह भी पढ़े-

  • रिज्यूम बनाने वाला Apps
  • Coding सीखने वाला Apps
  • मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

1. Khatabook 

खाताबूक भारतीय दुकानदारों के लिए किसी खास तोहफे से कम नही है क्योकि पहले के समय में दुकानदारों के लिए उधारी का हिसाब रखना किसी सिरदर्द से कम नहीं था। मोटे-मोटे रजिस्टरों में पन्ने पलटकर ग्राहकों की उधारी ढूंढना और उसमें गलतियां होना आम बात थी। 

कई बार ग्राहक हिसाब के मामले में बहस करने लगते थे जिससे दुकानदारों का समय और मेहनत दोनों बर्बाद होता था। लेकिन अब खाताबूक ने इस समस्या को पूरी तरह हल कर दिया है।

इस ऐप की मदद से दुकानदार अपनी उधारी का सारा हिसाब-किताब डिजिटल तरीके से रख सकते हैं। ग्राहक का नाम, उधारी की रकम और तारीख सबकुछ इसमें आसानी से सेव हो जाता है। इतना ही नहीं जब ग्राहक की उधारी बढ़ जाती है।

तो दुकानदार ऐप के जरिए सीधा उसे SMS या WhatsApp पर रिमाइंडर भेज सकते है। इससे ग्राहक को पता चल जाता है कि उसने कितना उधार लिया है और कब तक चुकाना है। न रजिस्टर संभालने की जरूरत और न किसी तरह की टेंशन।

Khatabook की मुख्य विशेषताए–

  • GST और Non GST Bills बना सकते है।
  • फ्री में पेमेंट रिमाइंडर भेज सकते है।
  • 10 भारतीय लैंग्वेज का सपोर्ट मिलता है।
  • पेमेंट्स लिंक्स और Qr कोड भेज सकते है।
  • इसमे खाता कोइन्स मिलता है जिसे रिडीम करने पर कैश मिलता है।
App NameKhatabook
Size19 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

2. OkCredit

अगर आप एक दुकानदार या छोटे वयापारी है तो आपके फ़ोन में OkCredit एप्प जरूर उपलब्ध होना चाहिए क्योकि इसमे आपको Automatic Payment Reminder का Option देखने को मिलता है जिससे ग्राहकों से उधार पैसे वसूलना आसान हो जाता है।

अब आपको पहले की तरह उधार पैसे वसूलने के लिए बार-बार कॉल लगाने या मैन्युअल रिमाइंडर भेजने की आवश्यकता नही है बल्कि बस आपको ग्राहक का मोबाइल नंबर और बकाया पैसे सेव कर लेना है उसके बाद यह एप्पलीकेशन आटोमेटिक व्हाट्सएप्प और SMS के माध्यम से रिमाइंडर भेजता रहेगा।

उसके अलावा आप एक साथ कई ग्राहकों को रिमाइंडर भेज सकते है ताकि अगर आपको अचानक पैसों की आवश्यकता पड़े तो उधारी के पैसे आसानी से मिल जाएं। खास बात यह है कि जैसे ही कोई ग्राहक पेमेंट करता है उसका विवरण ऑटोमैटिकली आपके लेजर में अपडेट हो जाता है जिससे हिसाब-किताब में गलती की कोई संभावना नहीं रहती।

OkCredit की मुख्य विशेषताए–

  • 11 रीजनल भाषा का सपोर्ट मिलता है।
  • अपना बिज़नेस कार्ड्स शेयर कर सकते है।
  • मल्टीपल डिवाइस का सपोर्ट मिलता है।
  • यह डाटा बैकअप की सुविधा भी देता है।
  • सभी UPI में पेमेंट भेज सकते है।
App NameOkCredit
Size24 MB
Rating4.8 Star
Download10 Million+

3. Cash Book- Expense Manager 

Cash Book एक ऐसा एप्पलीकेशन है जिसका उपयोग सिर्फ दुकानदार ही नही बल्कि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है क्योकि इससे आप अपने रोजमर्रा में होने वाले खर्चे का हिसाब किताब कर सकते है जैसे की आपकी महीने की कमाई कितनी होती है और आप महीने में कितना खर्च कर देते है उसका सारा हिसाब रख सकते है।

इसमे आपको Add Income और Add Expense दोनों का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपके पास जब भी पैसे आये चाहे वह मंथली सैलरी हो या प्रतिदिन होने वाले कमाई को आप Add Income में लिखे। उसके बाद जो भी खर्चा हो उसे Add Expense में लिखे।

आप चाहे तो इन्हें तारीख, अमाउंट और खर्च या कमाई के प्रकार के हिसाब से लिख सकते है और इन सभी का रिपोर्ट महीने की आखिर में देखने को मिलेगा जोकि लिखित और ग्राफ दोनों फॉरमेट में देखने को मिलेगा। ग्राफ फॉरमेट में हिसाब देखने से सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि 

आपको क्लियर व्यू पॉइंट मिलेगा कि आपने किस-किस तारीख को सबसे ज्यादा खर्च किया है और किस तारीख को सबसे कम उसके बाद आप अपने खर्च पर कंट्रोल लगा सकते है और आप किस तरह अपने खर्च को कंट्रोल कर सकते है। यह यह भी बताया जाता है।

Cash Book की मुख्य वशेषताएँ– 

  • इम्पोर्टेन्ट नोट्स लिख सकते है।
  • फ्यूचर गोल सेट करने का विकल्प मिलता है।
  • डार्क मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • एकाधिक अकॉउंट बना सकते है।
  • रिपोर्ट को पीडीएफ अथवा एक्सेल फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है।
  • तारीख और कीवर्ड के अनुसार फ़िल्टर लगा सकते है।
App NameCash Book- Expense Manager
Size14 MB
Rating4.6 Star
Download5 Million+

4. Money Manager Expense & Budget 

अगर आप मेरा पसंदीदा Hisab Kitab Karne Wala Apps के बारे में पूछेंगे तो मैं Money Manager का ही नाम लूँगा क्योकि यह सिर्फ इंडिया में नही बल्कि पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है तभी इसमे डिफ़ॉल्ट करेंसी डॉलर देखने को मिलता है।

लेकिन यह हर तरह के करेंसी को सपोर्ट करता है इसीलिए अगर हम INR में करेंसी को सेट कर देते है तो हम इंडियन रूपीस में हिसाब जोड़ सकते है और इसमे सभी सिस्टम आटोमेटिक काम करता है जैसे कि कोई भी आपको पैसे भेजता है।

तो वह अपने अपने बजट अमाउंट में सेट हो जाता है और आप खर्चा करते है तो हिसाब में लिखा जाता है अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे काम करता है तो इस फ़ीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपको अपना UPI आईडी जोड़ना होता है।

जैसे ही कोई गराहक आपको UPI के जरिये पेमेंट करता है तो गराहक की जितनी उधारी होती है वो उधारी का अमाउंट अपने आप सेटल हो जाता है ऐसे में आपको मैन्युअली उधारी का रकम काटना नही पड़ता है।

Money Manager की मुख्य विशेषताए–

  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड को जोड़ सकते है।
  • इसमे पासवर्ड लॉक लगा सकते है।
  • जो खर्चा बार-बार होता है उसे बुकमार्क कर सकते है।
  • कैलकुलेटर भी देखने को मिलता है।
App NameMoney Manager Expense & Budget
Size21 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

5. Digikhata – Expense Tracker

Digikhata भी कमाल का एप्पलीकेशन है जिसमे आप अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग अकाउंट बना सकते है जैसे दुकान के हिसाब के लिए एक अकाउंट और घर के हिसाब के लिए दूसरा अकाउंट यूँही आप जितना अकाउंट बनाना चाहते है उतना बना सकते है।

इसमे आपको डिजिटल बिल बुक देखने को मिलता है जिससे ग्राहक कोई भी सामान दुकान से खरीदता है तो उसका बिल आप पीडीएफ फॉरमेट में उसके व्हाट्सएप्प पर भेज सकते है जिस बिल बुक में आपके दुकान का नाम, प्रोडक्ट और तारीख आदि लिखी मिलेगी।

इस तरह समझिए कि जिस तरह Offline कागज का बिल बुक होता है बिल्कुल उसी तरह डिजिटल बिल बुक होता है फर्क सिर्फ इतना है कि यह Digitally आपके फ़ोन में होता है। 

Digikhata की मुख्य विशेषताए–

  • Recycle Bin की सुविधा मिलती है।
  • अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग बुक है।
  • नोटिफिकेशन द्वारा सूचित किया जाता है।
  • One Swap में अकॉउंट बदल सकते है।
  • Balance को हाईड और अनहाईड कर सकते है।
App NameDigikhata – Expense Tracker
Size49 MB
Rating4.3 Star
Download5 Million+

6. Wallet: Budget Planner Tracker

यह एप्पलीकेशन अपना डेली खर्चा पता करने का सबसे इफेक्टिव तरीका प्रदान करता है क्योकि इसमे आप अपने सभी तरह के Payments मेथड्स को Add कर सकते है जैसे कि बैंक, सेविंग, क्रेडिट कार्ड, Paypal, UPI आदि।

जिससे आपके किसी भी अकाउंट से पैसे निकलता है तो उसका हिसाब इस ऐप में देखने को मिल जाएगा और यह सभी प्रोसेस आटोमेटिक होता है। आपको मैन्युअली खर्चा नही लिखना पड़ेगा बल्कि जब भी आपके खाते से पैसे निकलेंगे उसका हिसाब अपडेट हो जाएगा।

हालाँकि आप जो कैश अमाउंट खर्च करेंगे उसका हिसाब आपको खुद लिखना पड़ सकता है बाकी सभी के लिए आप बेफिक्र हो सकते है। इसमे आप चाहे तो अपना बजट अमाउंट या गोल्स सेट कर सकते है की आपको इस महीने में इतना पैसे सेव करना है।

Wallet app की मुख्य विशेषताए–

  • आप अपना बजट अमाउंट को पिछले महीने के बजट से compare कर सकते है।
  • सभी तरह के खर्च के लिए अलग-अलग टेम्पलेट उपलब्ध है।
  • टेम्पलेट को बिल्कुल फ्री में कस्टमाइज किया जा सकता है।
  • अपने खर्चे को इम्पोर्टेंस के अनुसार कैटेगराइज कर सकते है।
  • आप जिस मकसद से पैसे बचाना चाहते है उस गोल्स का नाम लिख सकते है।
App NameWallet: Budget Planner Tracker
Size13 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

FAQs

Q1. हिसाब किताब रखने के लिए कौन सा ऐप है?

हिसाब किताब रखने के लिए Money Manager शानदार ऐप है जिससे आप अपने वयापार अथवा घर मे होने वाले खर्चे का हिसाब किताब रख सकते है।

Q2. फ्री हिसाब किताब रखने के लिए कौन-सा ऐप उपलब्ध है?

फ्री में हिसाब किताब के लिए OkCredit एक अच्छा विकल्प है।

Q3. क्या गूगल प्ले स्टोर पर हिसाब रखने के लिए देसी ऐप मिलता है?

जी हाँ khatabook, OkCredit और Digikhata देसी ऐप्स है।

Q4. क्या हिसाब किताब ऐप्स Offline काम करते है?

जी हाँ ज्यादातर ऐप्स Offline काम करते है।

यह भी पढ़े-

  • कंप्यूटर सीखने वाला ऐप्स
  • Screen Recording करने वाला Apps

LAST WORD

तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे आपने जाना Hisab Kitab Rakhne Wala Apps के बारे में जिससे आप अपने पैसे को सही तरह से मैनेज कर सकते है और फालतू होने वाले खर्चे से छुटकारा पा सकते है।

चाहे आप दुकानदार हो या एक नौकरी करने वाले हो। यह ऐप्स हर किसी के फ़ोन में जरूर होना चाहिए ताकि हम लोग अपने Day To Day में होने वाले फालतू खर्चे से निपट सके। 

तो अगर आपको यह लेख सही में उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है। लेख को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया।

Share This Post

Related Posts


  • TOP 5 Thumbnail बनाने वाला Apps Download करे।
  • video banane wala apps
    5 BEST VIDEO बनाने वाला Apps Download करे।
  • BEST 6 राशन कार्ड चेक करने वाला Apps डाउनलोड करे।

Ajay Verma

आप सभी का Hrbi.org में सवागत है मेरा नाम अजय वर्मा है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 6 Mobile का आवाज बढ़ाने वाला Apps Download करे।
Next Post: TOP 6 English सीखने वाला Apps Download करे। »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Recent Posts


  • Best Video देखने वाला Apps Download करें
  • 5 BEST खाता चेक करने वाला Apps Download करे।
  • 7 BEST PHOTO बनाने वाला Apps Download करे।
  • TOP 5 Reels बनाने वाला Apps Download करें। Viral Reels बनाए
  • 5 BEST VIDEO बनाने वाला Apps Download करे।

Footer

HRBI Footer logo

HRBI.ORG में आपका स्वागत है यहाँ पर आपको INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर HRBI.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • Disclaimer

Copyright © 2025 ∙ HRBI All Rights Reserved.