
अगर आप अपनी विचारों को किसी पोस्ट के माध्यम से Social Media Platform पर मौजूद लोगों के साथ शेयर करना चाहते है तो इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प फेसबुक हो सकता है क्योंकि जब आप Facebook पर किसी भी तरह का कोई पोस्ट करते है।
तो व पोस्ट अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में तेजी के साथ वायरल होता है। इसीलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में Facebook Par Post Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो आप हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Facebook पर पोस्ट कैसे करें ?
Step1– आप सबसे पहले अपना फेसबुक ऐप को खोले और ऊपर की ओर दिख रहे प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

Step2– अब आपको फर्स्ट में ही Post का विकल्प दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक करें।

Step3– अगर आप लिखकर किसी चीज़ को पोस्ट करना चाहते है तो आप What’s on your mind वाले विकल्प पर क्लिक कर के लिखें। अगर Photo या Video पोस्ट करना चाहते है तो नीचे दिख रहे Photo/Video पर क्लिक करें।

Step4– अब आप जिस भी फ़ोटो या वीडियो को पोस्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। अगर आप Video या फ़ोटो में कुछ Headline लिखना चाह रहे है तो Say something about this photo/video पर क्लिक कर के लिखे।

Step5– किसी तरह का कोई एडिटिंग करना हो पोस्ट में तो आप Edit वाले विकल्प पर क्लिक कर के अपने अनुसार पोस्ट को एडिट भी कर सकते है।

Step6– फ़ोटो या वीडियो को अपलोड करने के लिए ऊपर की ओर दिख रहे Post वाले विकल्प पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका फ़ोटो या वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा।

तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से सिंपल से स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से Video/Photo को फेसबुक पर पोस्ट कर सकते है। और लोगों ला ढ़ेर सारा प्यार और लाइक्स पा सकते है।
- Facebook Friend कैसे हटाएं ? यहां से जाने आसान भाषा में ?
- यदि आप अपना Facebook प्रोफाइल लॉक करना चाहते है तो यहां से जाने ?
अंतिम शब्द :
तो आज मैंने आपको इस आर्टिकल में Facebook पर पोस्ट कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी उम्मीद है कि आप इन जानकारियों की मदद से आसानी से कोई भी वीडियो या फ़ोटो को पोस्ट कर सकते है। अगर आपको यह लेख पसन्द आई है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।
Leave a Reply