अगर आपको Instagram पर Profile Photo बदलना नहीं आता है तो आप बिल्कुल जगह आएं है क्योंकि आज मैं आपको Instagram पर Profile Photo कैसे बदलें के बारे में बताने वाला हूं।
दोस्तों आप तो जानते ही होंगे Instagram पर लोग समय समय पर अपना Profile Photo बदलते है क्योंकि यह आज कल का एक फैशन बन चुका है। काफी सारे लोगों को Photo बदलना नहीं आता जिससे वह इन सब में काफी पीछे रह जाते है।
खास कर नए Users को Profile Picture बदलना नहीं आता क्योंकि Instagram उनके लिए नया App होता है। हालांकि Instagram पर Profile का Photo Update करना कोई कठिन काम नहीं है।
Instagram पर Dp कैसे बदलें के बारे में हम आसान और सरल Steps के जरिए समझेंगे। इस आर्टिकल में मैं आपको आसान से आसान शब्दों में बताने की कोशिश करूंगा इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Instagram Profile Photo Change कैसे करें?
Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram खोले और उसमें अपना Username और Password डाल कर Login करें
Step 2 Login करने के बाद आपको दाहिने ओर नीचे की तरफ Profile वाला Option दिखेगा उसपर क्लिक करें
Step 3 Profile पर आने के बाद आपको Bio के नीचे “Edit Profile” वाला Option दिखेगा उसपर क्लिक करें
Step 4 Edit Profile पर आने के बाद सबसे ऊपर “Edit Picture or Avatar” वाले Option पर क्लिक करें
Step 5 Edit Picture or Avatar पर क्लिक करने के बाद आपको Choose From Library वाले Option पर क्लिक करना है
Step 6 Choose From Library वाले Option पर क्लिक करते ही आपका Gallery Open हो जाएगा वह से आप जो Photo लगाना चाहता है उसे Select करके Done कर दें
जैसा कि आपके देखा दोस्तों इन Steps को Follow करके आप अपने Instagram का Photo बदल सकते है। Instagram से Photo चेंज करने की प्रक्रिया ज्यादा लंबी भी नहीं है। इसे पढ़ने के बाद नए यूजर्स भी Profile Photo बदल सकते है।
निष्कर्ष
आशा करता हूं दोस्तों इसमें बताई हुई जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। इसे पढ़ने पढ़ने के बाद आप अपना Instagram का Dp बदल सकते है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका हमसे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Leave a Reply