क्या आप भी अपने Instagram का Password Change करना चाहते है क्या आप जानना चाहते है कि Instagram Ka Password Kaise Change Kare तो आप इस ब्लॉगपोस्ट को पढ़ते रहिये।
जिसमे मै आपको बिल्कुल सरल और आसान शब्दो मे बताने वाला हु की आप कैसे इंस्टागराम का पासवर्ड बदल सकते है और यहाँ पर मै आपको एक नही बल्कि कई तरीके बताने वाला हु जिससे आप इंस्टागराम पासवर्ड बदल सकते है।
दोस्तो इंस्टागराम विश्व का दूसरा सबसे बड़ा Social Media Platform है जिसका इस्तेमाल लगभग हर इंसान करता है और यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और यह हमारी पहचान बन चुकी है।
यदि दोस्तो हमारे Instagram का Password किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल जाये तो वह हमारे Instagram Account को Open कर सकता है और हमारे पर्सनल Data को Public कर सकता है और जो चाहे फालतू के Photos और Videos को Upload भी कर सकता है मतलब हमारा पूरा इंस्टागराम उसके कब्जे में चला जायेगा।
इसीलिए यदि आपके Instagram का Password किसी को पता चल गया है मालूम हो गया है तो आज ही अपने Instagram का Password को Change करे।
Instagram Ka Password Kaise Change Kare ? (इंस्टागराम का पासवर्ड कैसे चेंज करे)
तो चलिए दोस्तो बिना आपकी भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Instagram Password Kaise Change Kare और आपको मै यहाँ पर वो सभी तरीके बताऊँगा जिससे Instagram का Password बदलना संभव है।
1. Instagram App द्वारा Password Change करे ?
दोस्तो सबसे पहले तरीके में हम Instagram की Setting में जाकर Password Change करने वाले है जो बहुत आसान प्रकिर्या है आपको बस अपने इंस्टागराम की Setting में जाना पड़ता है और आसान सा प्रोसेस Follow करना पड़ता है तो चलिए जानते है।
Step1– सबसे पहले Apna Instagram App को Open करे।
Step2– अब सबसे नीचे Right Side में Profile का आइकॉन दिख रहा होगा तो इसपर Click करे।
Step3– Profile पर Click करने के बाद सबसे ऊपर Right Side में 3 Dots (☰) पर Click करे।
Step4– अब Setting पर Click करे।
Step5– Setting पर क्लिक करने के बाद Security के ऑप्शन पर क्लीक करे।
Step6– अब सबसे ऊपर में Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
Step7– अब आपको तीन Box देखने को मिलेगा
- सबसे 1st Box में Curren Password यानी अभी जो Instagram का Password है उसे डाले।
- 2nd Box में New Password यानी जो Password Change करना चाहते है उसे डाले।
- 3rd Box में Re-enter new Password यानी जो Password 2nd Box में डाला था फिर से वही Password को Enter करे।
बस इतना करते ही Bhul Gaye Instagram Account का Password Change हो जाएगा और Screen पर Password Saved का Notification आजायेगा।
2. Instagram Website द्वारा Password चेंज करे ?
अब मै आपको Instagram की Official Website द्वारा Password Change करने का तरीका बताने वाला हूँ और आप यकीन मानिए ऊपर में जो पहला तरीका बताया है उससे भी यह आसान होने वाला है।
Step1– सबसे पहले Instagram.com में जाकर अपना Instagram id को Open करे।
Step2– Instagram Open करने के बाद सबसे नीचे Right में Profile Icon पर Click करे।
Step3– अब सबसे ऊपर Left side में Setting(⚙︎) का आइकॉन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
Step4– अब Change Password के ऑप्शन पर Click करे।
Step5– अब आपको Password Change करने के लिए तीन Box देखने को मिलेगा।
- सबसे पहला Box में Old Password डालना है यानी अभी जो इंस्टागराम का Password है उसे डाले।
- दूसरे Box में New Password यानी जो Password रखना चाहते है उसे डाले।
- तीसरे Box में New Password को दुबारा डाले।
Step6– यह सभी Password डालने के बाद Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके इंस्टागराम का Password Change हो जाएगा।
3. Old Password के बिना Instagram Password Change Kaise Kare ?
दोस्तो हमने ऊपर में जो इंस्टागराम का Password Change करने का तरीका बताया है उसमे इंस्टागराम का Old Password का याद होना जरूरी था तभी आप इंस्टागराम का Password Change कर सकते है।
लेकिन अभी जो तरीका बताऊँगा उससे आपको Instagram का Old Password की जरूरत नही है हम डायरेक्ट Instagram का Password Change करने वाले है।
Step1– सबसे पहले Instagram App को Delete करे और फिर से डाउनलोड करे और Open करे।
Step2– Open करने के बाद Forgotten Password ? का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इसपर Click करे।
Step3– अब आप अपने Instagram का User Id डाले और Find Account के ऑप्शन पर Click करे।
Step4– अब आपका मोबाइल Number पहले से ही Selected रहेगा आप केवल Continue के बटन पर Click करे।
Step5– अब आपके Mobile Number पर Six Digit का Otp आएगा उसे Enter करे।
Step6– अब आपको Create A New Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप अपना New Password डाले और Continue के बटन पर Click करे।
अब आपके Instagram का Password Change हो चुका है और आपका इंस्टागराम भी Open हो जाएगा।
4. Mobile Number द्वारा Instagram Password Badle ?
दोस्तो यदि आपको Instagram की User Id और Password दोनो में से एक भी याद नही है और आप Instagram का Password Change करना चाहते है तो मोबाइल Number का इस्तेमाल करके ऐसा सकते है।
जी हाँ दोस्तो आप केवल मोबाइल Number का Use करके अपने Instagram का Password Change कर सकते है जिसकी जानकारी मै नीचे Step By Step बताने वाला हूँ।
Step1– सबसे पहले Instagram.com की वेबसाइट को Open करे।
Step2– Open करने के बाद Forgot Password के ऑप्शन पर Click करे।
Step3– अब अपना Mobile Number डाले और Send Login Link के बटन पर Click करे।
Step4– अब I Am Not A Robot के Box को चेक करे और Next बटन पर Click करे।
Step5– अब आपके Phone नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें एक Link होगा उसपर Click करते ही आप Instagram का Password Change कर सकते है।
5. Email id द्वारा Instagram का Password Kaise Reset Karen ?
अब हम आपको Email id का इस्तेमाल करके इंस्टागराम का Password Change करने की प्रकिर्या बताने वाले है यदि आपको Email id याद है तो आप इस तरीके से अपने Instagram का Password Change कर सकते है।
- सबसे पहले Instagram app को Open करे।
- App Open करने के बाद Log in. का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर क्लिक करे।
- अब Get Help With Logging In. के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना Email id डाले और Next बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको Send An Email का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर क्लिक करे।
- अब आपके Email पर एक Message आएगा जिसमे Reset Your Password का ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करके आप अपने इंस्टागराम का New Password बना सकते है।
6. Desktop में Instagram का Password कैसे चेंज करे ?
दोस्तो यदि आप Pc या कंप्यूटर में इंस्टागराम चलाते है और Desktop में इंस्टागराम का पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो यह छठा स्टेप को Follow कर सकते है।
Step1– सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में अपना Instagram Account को Open करे।
Step2– अब बाये तरफ प्रोफाइल पर Click करे।
Step3– प्रोफाइल पर Click करने के बाद Setting के Gear Icon (⚙︎) पर Click करे।
Step4– अब Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step5– अब अपना Old Password डालकर New Password बनाये और इंस्टागराम का पासवर्ड को चेंज करे।
FAQ’s–
Q. मोबाइल में इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले ?
And:- दोस्तो मोबाइल में इंस्टागराम का पासवर्ड बदलने के लिए आप Instagram App का इस्तेमाल करे और पासवर्ड बदलने की पूरी जानकारी हमने ऊपर दी है ?
Q. इंस्टागराम का पासवर्ड कितने अंक का होना चाहिए ?
Ans:- इंस्टागराम का पासवर्ड Minimum 6 अंक का होना चाहिए हालांकि सुरक्षित इंस्टागराम पासवर्ड 10 अंको का रखना चाहिए।
Q. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans:- हिंदी में पासवर्ड को गुप्त अंक या गुप्त शब्द कहते है।
Q. असुरक्षित पासवर्ड क्या है ?
Ans:- 123456 या किसी का नाम असुरक्षित पासवर्ड के उदाहरण है।
यह भी पढ़े-
- Instagram का पासवर्ड कैसे पता करे
- Instagram पर Username कैसे बदले
- Mobile Number से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करे
- Instagram पर Block List कैसे देखे
Last Word
दोस्तो आज मैने आपको Instagram Ka Password Kaise Change Kare इसकी जानकारी दी है जहाँ पर मैने आपको सम्पूर्ण Knowledge देने का प्रयास किया है और मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल जरूर Informative लगा होगा
यदि आपको सही मायने में मेरा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने Social Media प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे और हमारे वेबसाइट पर इंस्टागराम से सम्बन्धीय Other Articles को भी पढ़े।
Leave a Reply