Instagram Par Followers Kaise Badhaye? क्या आप अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते है, या Followers Gain करने के लिए कुछ टिप्स-एंड-ट्रिक के बारे में जानना चाहते है ताकि आप बहोत ही कम समय मे अपने
Instagram Account पर लाखो Followers प्राप्त कर सके, तो आप बिल्कुल सही जगह पे है। क्योंकि की इस पोस्ट में हम Instagram Followers बढ़ाने के लिए कुछ Genuine तरीके बताने वाले है। जो आपके लिए 100% कारगर होने वाली है। साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने Instagram को प्रोफेशनल
तरीके से सेटअप करने के बारे में भी जानने वाले है। आज बहोत सारे लोग इंस्टाग्राम पर Influence बनने के लिए अपने Profile पे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स प्राप्त करना चाहते है ताकि वह किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके कुछ पैसे कमा सके। “खैर” जो भी है अगर आप Instagram पर Followers प्राप्त करना
चाहते है, तो यह पोस्ट आपको फॉलोवर्स प्राप्त करने में बहोत मदद करेगी। जिसके सलाह पर आप तेजी से अपने Instagram Profile पर लाखो फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आगे जानते है की फॉलोवर्स प्राप्त करने के लिए हमारे पास क्या तरीके है। क्या इंस्टाग्राम पर तेजी से फोल्वेर्स बढ़ा सकते है?
आज बहोत सारे Instagram User जानना चाहते है “कि” क्या हफ्ते और महीने भर में इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। मैं आपको बतादूँ की ऐसा करना बिल्कुल सम्भव है। लेकिन उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर ऐसे नीच से रिलेटेड Story, Reels या Post को अपलोड करना होगा जो लोगो के नजर में यूनिक हो और उन्हें पसंद आ सके।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye (इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?)
आज Instagram पर Account बनाने से पहले हर शख्स को अपना नीच सेलेक्ट करना जरूरी होता है, तभी उसके Profile पे तेजी से Followers बढ़ने के चांसेज रहते है। अभी हम जानने वाले है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने से पहले Instagram पर Account किस तरीक़े से क्रिएट करें।
क्योंकि इंस्टाग्राम पे तीन तरह के Account बनाये जाते है, जैसे:– Personal, Business और Creator Account और ये तीनों तरह के एकाउंट में बहोत अंतर पाया जाता है। इसलिए यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने नीच के अनुसार Instagram Profile बनाना होता है।
ताकि आपका Instagram Profile उस फील्ड में तेजी ग्रो कर सके। और ऐसा करना एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम यूजर की आदत होती है। इसप्रकार आप भी अपने निच के अनुसार यहा प्रोफाइल बनाये जिसके बारे में नीचे पढ़ सकते है।
Personal Account:– इस तरह के एकाउंट का इस्तेमाल लोग अपने Personal यूज़ के लिए करते है। जिसके जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इंस्टाग्राम पर जुड़ सके या फिर उसके लाइफ में क्या चल रहा है। उसके बारे में दुनिया वालो को बता सके, तो ऐसे लोग इस तरह के Personal Account का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी इंस्टाग्राम को इन्ही कामो के लिए यूज़ करना चाहते है, या इंटरटेनमेंट के लिए यूज़ करना चाहते है, तो यहा पर Personal Account क्रिएट कर सकते है।
Business Account:– इस तरह के Account को किसी भी Business को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जहाँ पर लोग Business Account बना कर किसी भी समान को सेल करते है या फिर उनका कोई Business है, तो उसे इस प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन ग्रो भी कर सकता है। अगर आप भी Business के उद्देश्य से इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना चाहते है, तो आप इस Business Account को बना सकते है।
Creator Account:– अगर आपके अंदर कोई Art (कला) मौजूद है, और उसे इस Social Media ऐप के जरिये आप लोगो तब पहुंचना चाहते है, तो इस Creator Account का इस्तेमाल कर सकते है। इस एकाउंट का इस्तेमाल ऐसे लोग करते है, जो नया Content Create करना चाहते है। और फीचर में एक Influence बनने का लक्ष्य रखते है।
1.Instagram Account को Professional Account बनाए
यहाँ पर अगर आप पहले से एक Instagram Account बना रखे है, तो आप उस Account को चेक करें कि क्या वह एक Professional Account है। अगर वह Professional Account है,तो ठीक है। और अगर नही है, तो आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल सेटिंग में
जाकर Account के ऑप्शन को ओपन करें और Switch To Professional Account पे क्लिक कर अपना इंस्टाग्राम एकाउंट को प्रोफेशनल एकाउंट में बदले। क्योंकि ऐसा करने से आपके Instagram Account में और भी बहोत सारे एडवांस फीचर देखने
को मिल जाता है। साथ ही इस तरह के प्रोफेशनल इंस्टाग्राम एकाउंट को यूज़र के नजरिए से बेहतर भी माना जाता है। इसीलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्रोफेशनल करते है, तो बहोत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर Followers को Increase कर सकते है।
2.अपने Instagram Account को Optimize करें
अगर आप Successfully अपने इंस्टाग्राम पर एकाउंट क्रिएट कर लिए है, तो इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कुछ सुधार करनी होगी। ताकि कोई भी Audience गलती से भी आपके प्रोफाइल पे विजिट करता है, तो आपको फॉलो किये बिना न
जा सके। यहाँ पर कहने का मतलब यह है, कि आप कम समय मे लाखो फोल्वेर्स बढ़ाना चाहते है। तो आपको और भी पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाना होगा और उन सभी सोशल मीडिया एकाउंट को इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ऐड करना होगा।
ताकि आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल क्रिएटर की तरह दिखे और कोई भी यूज़र आपके प्रोफाइल पे विजिट करे तो वह आसानी से आपको फॉलो कर सके।
इंस्टाग्राम में अच्छे Profile Photo का इस्तेमाल करें।
इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बाद आप एक Profile Photo लगाए जो देखने मे अच्छा हो। क्योंकि ऐसा माना जाता है, की ज्यादातर लोग Creater के फेस देखकर ही उसके ओर आकर्षित होते है। इसप्रकार आप भी Profile Photo में एक बेहतर फ़ोटो लगाकर फोलोवर्स को Increase कर सकते है।
Instagram Profile में Bio ऐड करें।
इंस्टाग्राम पर बेहतर फोलोवर्स प्राप्त करने के लिए आपको प्रोफाइल में एक खूबसूरत Bio जरूर लिखना चाहिए। क्योंकि जबभी कोई यूजर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करता है, तो सबसे पहले आपके Bio को पढ़ता है। इसप्रकार एक अच्छा Bio लिखरक भी फोलोवर्स बढ़ाया जा सकता है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक रखे।
आज सभी Cantante Creator अपने प्रोफाइल को Public रखते है, जिससे कि उनके प्रोफाइल पर डाले गए कंटेन्ट को कोइ भी यूजर आसानी से देख सकता है और पसंद आने पर उनके प्रोफाइल को भी फॉलो करता है। इसप्रकार आप भी अपने प्रोफाइल को पब्लिक रखे, ताकि कोई भी यूजर आपके प्रोफाइल को अच्छे से देख सके और पसंद आने पर फॉलो कर सके।
3.अपने नीच को फाइंड करें।
अगर आप अपने Instagram Profile को अच्छे से क्रिएट कर लिए है। और इंस्टाग्राम की कुछ जरूरी सेटिंग को भी पूरा कर चुके है, तो इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर किसी भी Post या Reels को Upload करने से पहले अपनी एक नीच को सेलेक्ट करें जिस नीच पर आप अपने यूजर को रेगुरलर कंटेंट उपलब्ध कराना चाहते है।
क्योंकि यहाँ पर किसी एक नीच से रिलेटेड Post या किसी भी Content को अपलोड करने से वैसे यूजर जो आपके इस नीच से इंस्पायर है वह आपके Instagram Account को फॉलो जरूर करेंगे। इस प्रकार आप एक ही नीच पर कुछ दिनों तक काम करने के बाद अपने प्रोफाइल पे हज़ारो-लाखो Followers Increase कर सकते है।
4.ज्यादा से ज्यादा Post डाले।
मैं मानता हूं कि अब आप Instagram Account को Professional तरीके से क्रिएट कर लिए होंगे और आप एक नीच को भी सेलेक्ट कर चुके होंगे। जिस नीच के माध्यम से आप Instagram यूज़र को कुछ जानकारियां उपलब्ध कराना चाहते है। इसके बाद आपको अपने नीच से रिलेटेड Post को Create करना
है और इंस्टाग्राम पर शेयर करना है। याद रहे यहाँ पर जो पोस्ट आप Create किये हैं उसकी Quality अच्छी होनी चाहिए और साथ ही वह लोगो के लिए हेल्थ-फुल होना चाहिए। तबही जाकर एक यूजर आपके पोस्ट को देखने के बाद आपको एक बेहतर Creator समझ कर आपका Account Follow कर सकता हैं।
5.Instagram Reels बनाये।
जैसा कि हम सभी को पता है कि Instagram Reels या फिर Short Video कितना ट्रेंड में चल रहा है। क्योंकि इस Reels में भर-भर के एंटरटेनमेंट पड़ा होता है। साथ ही इस Reels के माध्यम से अजीबोगरीब दृशय भी देखने को मिलता है जिसे हम पहली बार देख रहे होते है। यहाँ पर आप भी इसी तरह से Reels बना कर
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है क्योकि अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से रिल्स बना कर यहाँ अपलोड करते है, तो ऐसे में आपका एकाउंट काफी तेजी से पापुलर होता और आपका फैन-फोल्वेर्स भी काफी तेजी बढ़ता है। यहाँ पर आपको Reels बनाने से पहले उसकी कैटोगरी सेलेक्ट करनी होती है।
क्योंकि एक ही कैटोगरी पर Reels बनाने से यूज़र को समझ आता है कि आपका एकाउंट किस नीच से रिलेटेड है। और वह इस तरह के और भी कंटेंट देखने के लिए आपके Account को Follow कर सकता है। ऐसे में आप Facts, Entertainment, या
Workout के ऊपर Reels बना सकते है, जो अभी बिल्कुल ट्रेंड में चल रही है। और ऐसा करके आप भी अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
6.#HashTag का प्रयोग करें।
अगर आप Instagram पर Post और Reels को रोजाना अपलोड करते है, तो ऐसे में आपको #HashtTag का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपका Post और
Reels तेजी से वायरल होता है और अगर आपका कोई भी Reels या Post एक बार वायरल हो गया तो फिर आपके Instagram Profile पर लाखों Followers प्राप्त करने में देर नही होगा।
7. रेगुलर Post और Reels अपलोड करें।
अगर आप इंस्टाग्राम पर कम समय मे लाखो Followers बढ़ाना चाहते है, तो जाहिर है कि इसके लिए आपको बहोत ज्यादा मेहनत करनी होगी तब जाकर कहीं आप अपने इंस्टाग्राम में तेजी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। ऐसे में आपको Instagram पर एक हफ्ते
में हज़ारों Followers बढ़ाने के लिए रोजाना के पांच से छह Post और पांच से छह Reels को अपलोड करना होगा तब जाकर कही आप एक हफ्ते में हज़ारों Followers प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी पोस्ट या फिर रेल्स को ट्रेंडिंग टॉपिक पर क्रिएट
करना है और ध्यान रखना है कि उसकी क्वालिटी और पोस्ट डेज़ीने User Friendly हो ताकि आपके Post या Reels तुरंत पापुलर हो सके।
8.इंस्टाग्राम पर Collaboration करें।
Collaboration जिसे हिंदी में सहयोग कहते है। मतलब की अगर आप एक नए इंस्टाग्राम क्रिएटर है और कम समय मे लाखो फॉलोवर्स प्राप्त करके तेजी से वायरल होना चाहते है। तो आपको यहाँ पर किसी बड़े Instagram Creator से सहयोग लेना होगा और इसी सहयोग को Collaboration कहते है।
Collaboration जिसमे दो सोशल मीडिया यूजर आपस मे मिलकर एक नए Content को Create करता है, या फिर आपने अक्सर Instagram Reels में किसी दो सोशल मीडिया स्टार को एक साथ जरूर देखे होंगे और इसी को Collaboration या सहयोग करना कहते है। अगर आप Collaboration के जरिए
फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है, तो आप अच्छे फैन-फोल्वेर्स वाले लोगो से Collaborate करें। क्योंकि Collaboration करने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनकी Audience आपको देखेगी और आपकी Audience उनको देखेगी।
9.दुरे एकाउंट को फॉलो और लाइक, कमेंट करें।
अगर आप Instagram Par Followers Kaise Badhaye Free इसका लाभ उठाना चाहते है, तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम पे अपने सर्कल के सभी लोगो को फॉलो करें। क्योंकि इंस्टाग्राम पर ज्यादातर लोग Personal Account का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में आपको Follow Back मिलने के चांसेस ज्यादा हो जाते है।
उसके बाद आप अपने नीच से जुड़ी Content Creator को फॉलो करें ताकि आपका कंटेन्ट उस फील्ड में तेजी वायरल हो सके। यहाँ पर Account Follow करने के साथ ही उनके द्वारा उपलोड किये गए हर पोस्ट को Like करे और उसमें एक शुबशूरत Comment करें। ताकि आपके Activity उनको पसंद आ सके।
10.Instagram में Social Media को ऐड करें।
अगर आप अलग-अलग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में आप उस सोशल मीडिया के जरिये अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। यहा पर आप Facebook, Whatsapp Telegram, Twitter, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, तो आप उन सभी सोशल मीडिया को अपने
Instagram Profile में ऐड जरूर करें। ऐसा करने से आपका प्रोफाइल पहले बेहतर दिखता और आपके फॉलोवर्स को सवाल करने का भी ऑप्शन ज्यादा बढ़ जाता है। इस प्रकार ऐसा करने से आपका एकाउंट प्रोफेशनल Creatore की तरह भी दिखाई देता है जिससे यूजर आपको फॉलो कर सकता है।
11.Instagram Account को Facebook Account से लिंक करें।
अगर आप Facebook और Instagram Account दोनो को एक ही साथ लिंक करते है, तो यहाँ पर आपको दोनो ही Account को एक ही साथ ग्रो कराने में बहोत मदद मिलेगा। इसप्रकार आप इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स बढ़ाने के लिए अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम
दोनो को लिंक जरूर करें। क्योंकि ऐसा करने से अगर आप Facebook पर कोई Post या Reels अपलोड करते है, तो वह पोस्ट और रिल्स आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी अपलोड हो जाता है। इसप्रकार अगर आप जबभी किसी नए Content या
Reels को क्रिएट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है, तो आपका यह पोस्ट फेसबुक पर भी अपलोड हो जाता है। जिससे कि आपके Facebook फ्रेंड इस पोस्ट को देखकर आपका इंस्टाग्राम ईड को फॉलो कर सकता है।
12.Instagram Paid Ads चलाये।
इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Paid Ads एक बहोत ही लाभकारी फीचर है। इस फीचर के जरिये आप कुछ ही दिनों में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को वायरल कर सकते है। आप अगर YouTube, Facebook या Instagram पर रेगुरलर एक्टिव रहते है, तो आपको अलग-अलग सोशल मीडिया स्टार का
इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैनर Ads के माध्यम से देखने को जरूर मिला होगा। ठीक इसी प्रकार से आप भी अपने Instagram Profile का बैनर Ads अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चला सकते है। Ads चलाने से पहले आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल अच्छे कंप्लीट कर लेना होगा ताकि कोई भी यूजर इस Ads के जरिये
आपके प्रोफाइल पर आए तो वह फॉलो जरूर करें। मैं आपको बता दूं कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर Ads चलाने के लिए कम से कम 80-90₹ तक का रोजाना चार्ज लग सकता है। इसप्रकार आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का ऐड चला कर आप लाखो में फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते है।
13.हफ्ते में 1 से 2 बार लाइव जरूर आयें।
यहाँ पर Instagram Par Followers Kaise Increase Kare इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम 1 या 2 या फिर आप इससे ज्यादा बार लाइव जरूर आएं। क्योंकि आप अक्सर किसी Influence को देखते होंगे जो अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव आते-रहते है।
इसीप्रकार आपको भी अक्सर लाइव आते रहना है और इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद ऑडियंस को अपने ओर अट्रैक्ट करना है। यहाँ पर आप कुछ ऐसे शब्द का इस्तेमाल करें जिससे इंस्पायर हो कर ऑडिएंस आपके प्रोफाइल को फॉलो करने पर मजबूर हो जाये।
14.instagram पर अपनी ऐक्टिवेट बढ़ाये।
ऊपर बताएं गए तरीके के बावजूद भी आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय तक ऑनलाइन आकर भी अपने प्रोफाइल पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय एक्टिव रहने के साथ ही यहा उपस्थित ऑडिएंस को सपोर्ट करें। और उनके पोस्ट को Like
करे, Comment करें, और साथ ही साथ उनको टैग करें। इस प्रकार किसी भी ऑडिएंस को सपोर्ट करने से उसका विचार आपके प्रति अच्छा होता और वह आपको फॉलो कर सकता है।
15.इंस्टाग्राम पोस्ट, डील्स को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
अगर आप इंस्टाग्राम पर एक बेहतर क्वालिटी कंटेन्ट के साथ रिल्स क्रिएट कर रहे है। और साथ ही आप एक बेहतर पोस्ट डिज़ाइन कर रहे है, तो आप उस रिल्स और पोस्ट को Whatsapp, Telegram, Facebook जैसे और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके
फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते है। अलग-अलग सोशल मीडिया से ढेर सारे फॉलोवर्स प्राप्त करने के लिए आप अपने नीचे से रिलेटेड ग्रुप को जॉइन करें और उस ग्रुप में आप अपने पोस्ट को शेयर करें।
16.Instagram Par Followers Kaise Badhaye APK
अगर आप तेजी से Followers प्राप्त करना चाहते है, तो ऐसे में आप ऊपर बताए गए तरीके के साथ-साथ कुछ एप्प का भी इस्तेमाल जरूर करें जो आपको बहोत ही कम समय मे हज़ारो फोलोवर्स प्राप्त करने में मदद करता है। मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन उपलब्ध है जिससे आप रोजाना के हज़ारो फोलोवर्स Increase कर सकते है।
17.Website की मदद से Instagram पर Followers बढ़ाये।
आज इंस्टाग्राम यूजर फोलोवर्स प्राप्त करने के लिए बहोत सारे अलग-अलग तरीके अजमाते है। लेकिन Instante Followers प्राप्त करने के लिए आप किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन या Website की मदद ले सकते है। और अभी हम एक ऐसे Website के बारे में
जानकारी देने वाला हूँ, जो हर 5 मिनट में 20 से 30 Followers आसानी से आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Increase करा सकता है। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह हैं, कि यहाँ पर आपको Login नही करना है, बल्कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का
लिंक यहाँ डालकर डायरेक्ट फोलोवर्स बढ़ा सकते है। याद रहे अगर आप किसी ऐप या वेबसाइट की मदद से फोलोवर्स बढ़ाना चाहते है, तो उसके लिए आपका प्रोफाइल पब्लिक होना जरूरी है।
STEP1. Instante Followers प्राप्त करने के लिए आप Google पे Mr Popular Free Instagram Followers लिखकर सर्च करें।
STEP2. इसके बाद आप Google में दिए इस सर्च रिजल्ट पे क्लिक करें। जैसे आप नीच देख सकते है।
STEP3. इसके बाद आपको Profile URL डालना है और नीचे में Get पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके प्रोफाइल पे फोलोवर्स बढ़ना चालू हो जाएगा।
18. 1 दिन में 1000 फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ?
आज एक दिन में एक हज़ार फॉलोवर्स अपने नए Instagram Profile पर प्राप्त करना एक बहोत ही मुश्किल काम होता है। लेकिन फिर भी आप अपने प्रोफाइल को Ads Promotion के जरिये या फिर बेहतर फैन फोलोवर्स वाले यूजर से Collaborate
करके भी अपने इंस्टाग्राम पर एक दिन में हज़ारो फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा फोलोवर्स प्राप्त करने के लिए यहाँ दिए गए और भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। मेरे ख्याल से आपको एक दिन में हजोरो फॉलोवर्स प्राप्त करने के लिए
पहले अपने Instagram Profile को यहाँ बताए गए तरीके के मुताबिक कॉस्टमीज़ी करना है। तब जाकर आप Paid Promotion या अपने पोस्ट या रिल्स को अलग-अलग शोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करें।
यह भी पढ़े-
- Instagram का पासवर्ड कैसे पता करे
- Instagram पर Group कैसे बनाये
- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए
- मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करे
(FAQ):– इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने से जुड़े सवालो के जवाब–
Q1. इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोवर्स प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को बिल्कुल अच्छे पढ़ें। क्योंकि यहा इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सभी तरीके उपलब्ध है।
Q2. इंस्टाग्राम पर 2 मिंट में 1k फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं?
आप अगर 2 मिनट में 1 हज़ार फोलोवर्स प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट में बताए गए तरीके को बिल्कुल ध्यान से फॉलो करना होगा। तब जाकर आप कही आप हज़ारो फोलोवर्स प्राप्त कर पायेंगे।
Final Word
आजके इस पोस्ट में हम Instagram पर फॉलोवर Increase करने से जुड़ी जानकारी प्राप्त की है। हमे उम्मीद है, कि आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसकी जानकारी अच्छी लगी है और यह आपके लिए Knowledgeable रहा होगा। जिसमे हम Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk इसके बारे में भी बात की है, तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें।
Leave a Reply